Varanasi: सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट, काशी की बेटी श्वेता जाएगी इसरो…

अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा श्वेता सत्ते भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जाएगी.

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालय के जरिए कई कार्यों की शुरूआत की है. इसके जरिए स्टूडेट्स को कई नए अवसर मिल रहे हैं जिनकी मदद से वह अपने सपने को नई उड़ान और पहचान दे रहे हैं. अब इसी क्रम वाराणसी की एक छात्रा को इसका विशेष लाभ मिलेगा. जहां करसड़ा स्थित अटल आवासीय विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा श्वेता सत्ते भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जाएगी.

अटल आवासीय विद्यालय के जरिए इन बच्चों को मदद

अटल आवासीय विद्यालय योजना साल 2021 में शुरू की गई थी. योजना में मजदूरों, निर्माण श्रमिकों और कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए यह योजना शुरू की गई है. इसका उद्देश्य इस प्रकार के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना और उनकी मदद करना है.

CM Yogi का बड़ा ऐलान- UP के सभी 75 जिलों में खुलेंगे अटल आवासीय विद्यालय, इंटर तक की पढ़ाई होगी मुफ्त - cm yogi s big announcement atal residential schools will be-mobile

इसी क्रम में छात्रा श्वेता का चयन इसरो में जाकर वैज्ञानिकों से मिलने और ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने के बेहतरीन उद्देश्य के लिया गया है. इसके पूर्व वहां मई में आयोजित 15 दिवसीय उत्कृष्ट अटल प्रोग्राम के कार्यशाला के माध्यम से इन बच्चों की प्रतिभा एवं कौशल को निखारने का प्रयास किया गया था. इसमें योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ने गरीब परिवारों के बच्चों के सपनों में रंग भरने का एक अवसर दिया है.

Also Read- वाराणसी: गंगा ने छोड़े घाट, शुरू हुआ सिल्ट सफाई अभियान

वैज्ञानिकों से मिलने और अंतरिक्ष विज्ञान को समझने का मिलेगा मौका

छात्रा श्वेता सत्ते का चयन होने के बाद पूरे विद्यालय में जश्न का माहौल है. इस संबंध में अटल आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल अमरनाथ राय ने बताया कि विद्यालय की टॉपर छात्रा श्वेती सत्ते का चयन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो भ्रमण के लिए हुआ है. श्वेता वहां वैज्ञानिकों से मिलेगी और अंतरिक्ष विज्ञान को समझेंगी.

Varanasi Atal Residential School's Shweta Satte selected in ISRO Space Art and Best Product Development contest- मजदूर की बेटी जाएगी ISRO, ब्रह्मांड के रहस्यों को जानेगी अटल आवासीय विद्यालय ...

योग्यता के आधार पर छात्रा का चयन

इसके साथ ही प्रिंसिपल ने बताया कि 4 मई से 18 मई 2024 तक 15 दिवसीय उत्कृष्ट अटल प्रोग्राम कार्यशाला में छात्रों को नई तकनीकों से जोड़ने का एक बेहतर प्रयास किया गया था. इसके लिए विद्यालय की तरफ से कई विषय विशेषज्ञों को भी अधिक जानकारी देने के उदेश्य से बुलाया गया था.

मजदूर की बेटी जाएगी इसरो, वैज्ञानिकों से ब्रह्मांड के

Also Read- स्टूडेंट के रूप में पहुंची लड़की, स्कूटी लेकर हुई रफूचक्कर

प्रोग्राम में कई प्रतियोगिताएं भी कराई गई थी जिसमें बेस्ट प्रोडक्ट डेवलपमेंट और स्पेस आर्ट कंपटीशन भी शामिल था. इसके बाद प्रतियोगिता के रिजल्ट को देखते हुए श्वेता को इसरो जाने के लिए चयनित किया गया. इस कार्यक्रम में छात्रों को अंतरिक्ष के रहस्यों और भारत के अंतरिक्ष उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई थी.

प्रदेश में इन स्थानों पर अटल आवासीय विद्यालय का संचालन

बता दें उत्तर प्रदेश में 18 स्थानों पर आजमगढ़, बस्ती, लखनऊ, अयोध्या, बुलंदशहर (मेरठ), गोण्डा, गोरखपुर, ललितपुर (झांसी),

CM Yogi का बड़ा ऐलान- UP के सभी 75 जिलों में खुलेंगे अटल आवासीय विद्यालय, इंटर तक की पढ़ाई होगी मुफ्त - cm yogi s big announcement atal residential schools will be-mobile

प्रयागराज, सोनभद्र (मीरजापुर), मुजफ्फरनगर (सहारनपुर), बांदा, अलीगढ़, आगरा, वाराणसी, कानपुर, बरेली और मुरादाबाद जिलों में होता है.

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More