राहुल पप्पू नहीं, पढ़े लिखे नेता…, गिरिराज ने किया पलटवार
इस दौरान उनके साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा
नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय अमेरिका के दौरे पर हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद संभालने के बाद राहुल गांधी की यह पहली विदेश यात्रा है. इस बीच यात्रा के पहले दिन राहुल गांधी अमेरिका के टेक्सास पहुंचे जहां उन्होंने प्रवासी भारतीयों के कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उनके साथ इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा भी थे.
यहां सैम पित्रोदा द्वारा राहुल के संबंध पर दिए गए बयान कि राहुल पप्पू नहीं है. वह पढ़े लिखे आदमी हैं और वह किसी भी विषय पर गहरी सोच रखने वाले रणनीतिकार हैं. इसपर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस को जानने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे.
राहुल का दृष्टिकोण बीजेपी से विपरीतः सैम पित्रोदा
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चेयरमैन सैम पित्रोदा ने कहा कि राहुल गांधी का एजेंडा कुछ बड़े मुद्दों को संबोधित करना है. राहुल का दृष्टिकोण बीजेपी के दृष्टिकोण से विपरीत है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पप्पू नहीं हैं,
बीजेपी ने किया संविधान पर हमला…
राहुल गांधी ने कार्यक्रम में कहा कि BJP -RSS का कहना है कि भारत एक विचार है जबकि हमारा है कि भारत विचारों की बहुलता है. हमारा मानना है कि सबको उनकी जाति, भाषा, धर्म देखे बिना भाग लेने की अनुमति देनी चाहिए और बिना किसी परवाह के उन्हें जगह देनी चाहिए. परंपरा और इतिहास की यह लड़ाई है और लोकसभा चुनाव में यह लड़ाई स्पष्ट हो गई है. भारत के करोड़ों लोगों को पता चल गया है कि प्रधानमंत्री संविधान पर हमला कर रहे हैं.
भारत की नींव है संविधानः राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि जो बात मैंने आपसे कही है वह बात संविधान में है. आधुनिक भारत का नींव संविधान है. चुनाव के दौरान लोगों ने जो स्पष्ट रूप से समझा और जो मैं कहता था उसे लोग समझ रहे थे कि मैं क्या कह रहा हूं. भाजपा हमारी परंपरा पर हमला कर रही है. हमारे इतिहास पर हमला कर रही है. भाजपा हमारे राज्यों और भाषा पर भी हमले कर रही है. जो संविधान पर हमला कर रहा है वह हमारी धार्मिक परंपरा पर भी हमला कर रहा है.
ALSO READ: पटना में बदमाश बेखौफ ! तड़के लूटपाट के बाद बीजेपी नेता को उतारा मौत के घाट…
ALSO READ: लखनऊ में मोमोज खाने निकली लड़की संग गैंगरेप, पत्थर से कुचला सिर
गद्दार RSS को नहीं जान सकताः गिरिराज
बता दें कि अमेरिका में राहुल गांधी के दिए गए बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है और कहा है कि आरएसएस को जानने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे. एक गद्दार RSS को नहीं जान सकता और जो लोग विदेश जाकर देश की आलोचना करते है वो लोग RSS को नहीं समझ सकते हैं.