सुल्तानपुर में लूटपाटः एक लाख के इनामी बदमाश के एनकाउंटर की होगी मजिस्ट्रेट जांच…
सुल्तानपुर के ठठेरी बाजार स्थित सर्राफा भरत जी सोनी के यहां बीते 28 अगस्त को हुई डकैती के मामले में एसटीएफ ने वांछित एक लाख के इनामी बदमाश मंगेश यादव उर्फ कुंभे को गुरूवार को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इससे पहले वे तीन आरोपित मुठभेंड के बाद गिरफ्तार किए गए थे, डकैती मामले में अज्ञात 14 आरोपित भी वांछित थे.
गिरोह के सरगना विपिन सिंह ने जमानत लेकर रायबरेली कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. अब नौ बदमाशों को पकड़ने के लिए सात पुलिस टीमें बनाई गई हैं. वही मंगेश के एनकाउंटर पर मचे विवाद के चलते अब इस एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी, इसके लिए जिलाधिारी कृतिका ज्योत्स्ना ने आदेश दिए हैं. वही इसकी जांच एसडीएम विदुषी सिंह करेंगी.
डकैती का समान नहीं बरामद कर सकी पुलिस
पुलिस के अनुसार, सर्राफा दुकान में हुई लूटपाट में पांच लोग शामिल थे, जिसमें मंगेश, अंकित यादव, अरबाज, फुरकान व अनुज प्रताप थे. इसकी जानकारी अमेठी के सहरी गांव निवासी सचिन सिंह, गोविंद सिंह और पीपरपुर के हारीपुर निवासी त्रिभुवन ने दी थी, जो मंगलवार को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए थे. अब तक पुलिस ने केवल चांदी के आभूषण बरामद किए हैं. पुलिस के लिए सोने के गहनों की बरामदगी एक चुनौती है, सराफा व्यवसायी ने बताया कि, डकैतों ने तीन करोड़ रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण और कुल एक करोड़ 35 लाख रुपये कीमत के आभूषण लूट लिए थे. हालाँकि, इससे अधिक माल जाने की चर्चा हो रही है.
सरगना ने किए बड़े खुलासे
मुख्य साजिशकर्ता और सरगना विपिन सिंह से शुक्रवार को मामले के विवेचक कोतवाल अरुण कुमार द्विवेदी ने उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह के साथ रायबरेली जेल में पूछताछ की थी. कोतवाल ने बताया कि उसने महत्वपूर्ण सुराग प्राप्त किए हैं, इससे माल बरामदगी और अन्य आरोपितों तक पहुंचने में बहुत सहयोग मिलेगा.
उनका कहना था कि, विपिन के बयान गिरफ्तार आरोपितों के बयान से काफी मेल खाते हैं. घटना के बाद अमेठी के भवानीनगर निवासी विपिन सिंह का पुत्र सोमेन्द्र सिंह 29 अगस्त को रायबरेली न्यायालय में गिरफ्तार किया गया और गैंगस्टर एक्ट के एक पुराने मामले में जेल चला गया.
Also Read: सुल्तानपुर में लूटपाटः सर्राफा व्यवसायियों से मिले अजय राय, कई पुलिसकर्मी निलंबित
इन अभियुक्तों की तलाश में पुलिस
पुलिस अमेठी के मोहनगंज थाने के जनापुर के अनुज प्रताप सिंह, आशापुर रूरू के अरबाज, पूरे चन्दई चिलौली के अरबाज, सहमेमऊ के विनय शुक्ल, भवानीनगर के विवेक सिंह, जौनपुर के सिंगरामऊ थाने के लारपुर के अजय यादव उर्फ डीएम, प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाने के हरिपुरा के अंकित यादव उर्फ शेखर, आजमगढ़ के फूलपुर थाने के चमराडीह के अरवि की तलाश कर रही है, वही इन सभी पर एक लाख का ईनाम रखा गया है.