तीज की पूर्व संध्या पर सैकड़ों महिलाओं को बांटीं साड़ियां
वाराणसी व्यापार मंडल ने हुकुलगंज में किया कार्यक्रम का आयोजन
वाराणसी में स्वर्गीय कलावती देवी व स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद अग्रहरि चौरिटेबल ट्रस्ट की ओर से गुरूवार को हुकूलगंज में तीज की पूर्व संध्या पर सैकड़ों महिलाओं में श्रृंगार के सामान और साड़ियां वितरित की गई. जर्नलिस्ट कैफे से बातचीत में ट्रस्ट के अध्यक्ष व वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी ने बताया कि हम अपने माता-पिता की याद में पिछले 15 वर्षों से तीज के एक दिन पूर्व क्षेत्र के गरीब असहाय व विधवा महिलाओं में साड़ी व श्रृंगार के समान का वितरण करते हैं.
Also Read: गुणवत्ता परक शोध के लिए BHU और IITने मिलाया हाथ, एमओयू पर किये हस्ताक्षर
सर्दियों में बांटते हैं कम्बल
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सर्दियों में कंबल का वितरण किया जाता है. हुकूलगंज की क्षेत्रीय समस्या को दूर करने के लिए व्यापार मंडल द्वारा प्रयास किया जाता है. वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर उनको दूर कराया जाता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय पार्षद को आमजन से कोई मतलब नहीं है, उन पर स्वार्थपरता का आरोप लगाया. जनता की हर समस्या के लिए हमारा ट्रस्ट प्रयासरत है. साड़ी वितरण में मुख्य रूप से वाराणसी के प्रतिष्ठित उद्यमी आर के चौधरी, समाजसेवी व प्रबंध निदेशक लक्ष्मी हॉस्पिटल डॉक्टर अशोक राय, महामंत्री काशी प्रांत सनी जौहर चंद्रभूषण दास, संजय गुप्ता, अनिल पटेल आदि रहे.
Also Read: दरकते पहाड़, सिसकती जिंदगियां… विस्थापन को तैयार परिवार…
शिक्षक दिवस पर उत्कृष्ट शिक्षको को किया सम्मानित
शिक्षक दिवस के अवसर पर गुरुवार को राजातालाब क्षेत्र के कचनार स्थित बीआरसी आराजी लाइन पर रिटायर्ड शिक्षक श्यामजी सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट एवं रिटायर्ड शिक्षकों को अंगवस्त्रम के साथ स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम से मुख्य रूप से श्याम नारायण सिंह, विश्वास पांडेय, सुनील सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आनंद सिंह, प्रधानाध्यापक सुरेंद्र सिंह, राजदेव राम, चंद्रमणि पांडेय, अरविंद सिंह सहित समस्त प्रधानाध्यापक व एआरपी नोडल शिक्षण संकुल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष आदि मौजूद रहे