राहुल गांधी से विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की मुलाकात के मायने क्या?…
नई दिल्ली: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात की है. यह मुलाकात ऐसे समय हुई है जब हरियाणा में चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है जिसको लेकर सभी राजनितिक दल अपनी तैयारी में लगे हुए हैं. राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दोनों पहलवानों की तस्वीर सामने आई है. इसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट हरियाणा में होने वाले चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर राजनीति में एंट्री ले सकती हैं.
कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा…
बता दें कि चुनाव से पहले भी कई बार विनेश के कांग्रेस में शामिल होने और चुनाव लड़ने की चर्चा थी लेकिन अब इस मुलाकात के बाद कयासों को और ज्यादा बल मिल रहा है. कहा जा रहा है कि विनेश कांग्रेस में शामिल होकर हरियाणा में चुनाव लड़ सकती हैं.
क्या सच साबित होंगी अटकलें ?…
गौरतलब है कि राहुल गांधी से मुलाकात से पहले ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि यदि विनेश फोगाट राजनीति में एंट्री करती हैं तो वह कांग्रेस में शामिल होकर अपने राजनीति की शुरुआत कर सकती है. इससे पहले विनेश ने जींद, रोहतक और शंभु बॉर्डर में प्रदर्शन कर रहे किसानों और खाप पंचायतों से मुलाकात की थीं. विनेश को खाप पंचायतों के द्वारा गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया था. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि- जब मैं मुश्किल में थी तब किसानों ने उनका साथ दिया था.
ALSO READ: Kolkata Rape Case: कचहरी में संदीप घोष पर हमला, लगे चोर – चोर के नारे…
क्या होगा फायदा ?…
कहा जा रहा है कि अगर विनेश राजनीति में प्रवेश लेती हैं तो हरियाणा की सियासत में बड़ा फेरबदल हो सकता है. विनेश के किसानों और खाप पंचायतों के साथ मजबूत रिश्ते प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत समर्थन दे सकते हैं. हालांकि अभी तक विनेश ने राजनीति में प्रवेश को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है. कहा जा रहा है कि काफी समय से राजनीतिक पार्टियां उन्हें अपने पाले में करने में लगी हैं.
ALSO READ: Varanasi: वंदे भारत एक्सप्रेस की पहल..काशी विश्वनाथ धाम से सीधे जुड़ेंगे बाबा वैद्यनाथ
5 अक्टूबर को होगा मतदान…
बता दें कि अब हरियाणा का चुनाव 5 अक्टूबर को होगा. इससे पहले निर्वाचन आयोग ने हरियाणा में दो चरणों में चुनाव करने की बात कही थी लेकिन आसोज अमावस्या होने के चलते अब वहां 5 अक्टूबर को मतदान होगा और गिनती 8 अक्टूबर को होगी. इतना ही नहीं हरियाणा में आसोज अमावस्या का त्योहार बिश्नोई समाज मनाता है इसलिए निर्वाचन ने कहा कि उनके पुरानी प्रथा को कायम रखने के लिए यह फैसला लिया गया है. बिश्नोई समाज इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाता है.