”IC 814” विवाद को लेकर सूचना मंत्रालय ने बुलाई बैठक, नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड तलब

0

नेटफ्लिक्स की वेब सीरिज ”IC814”पर शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं इस वेब सीरिज को बैन किए जाने की मांग उठ रही है. ऐसे में आज केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक बैठक का आयोजन किया है, जिसमें नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को शामिल किया जाएगा. यह बैठक शास्त्री भवन में रखी गयी है. इस दौरान नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड से कई सारे सवाल किए जाने की संभावना जताई जा रही है. आपको बता दें कि यह पूरा विवाद वेब सीरिज में हाईजैकर्स की पहचान से छेड़छाड करने को लेकर है. यही वजह है कि, इस बैठक में वेब सीरिज को विवादित हिस्सों पर कंटेट हेड का स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, किसी भी व्यक्ति को देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है. भारतीय संस्कृति और सभ्यता का हमेशा सम्मान करना चाहिए. क्या हमें किसी विदेशी व्यक्ति को हमारी सांस्कृतिक मूल्यों से छेड़छाड़ करने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए. वहीं दूसरी बात यह है कि फिल्म निर्माताओं को किसी चीज को प्रस्तुत करने से पहले उसके प्रभाव के विषय में सोचना चाहिए . आप उदार हो सकते है लेकिन आप संस्थानों को गलत तरीके से चित्रित नहीं कर सकते हैं.

क्या है ”IC814” विवाद?

दरअसल, हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुए वेब सीरिज ”IC814” साल 1999 में हुए कंधार हाईजैक पर आधारित है. जिसमें 24 दिसंबर 1999 को काठमांडू से उड़ान भरने के 40 मिनट बाद विमान IC-814 का पांच आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. उस अपहरण का उद्देश्य भारत की जेल में कैद आतंकियों को छुड़ाना था. लेकिन इस सीरिज पर आरोप लग रहे हैं कि इस सीरिज में इस्लामी आतंकियों के कुकृत्य को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है. इतना ही नहीं आतंकियों को देवी-देवताओं के नाम देकर हिन्दुओं को बदनाम करने की साजिश की जा रही है.

बता दें कि, इस हाईजैक के बाद भारत को अपने लोगों को बचाने के लिए मजबूरन जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर समेत तीन आतंकियों को रिहा करना पड़ा था. जिन आतंकियों ने प्लेन हाईजैक किया था वो सभी मुस्लिम थे और उनके नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, ज़हूर मिस्त्री और शाकिर थे. लेकिन इस वेब सीरिज में उनक सभी के नाम बदलकर बर्गर, चीफ, शंकर और भोला रख दिए गए हैं. ऐसे में यह हरकत कर बॉलीवुड ने एक घिनौना काम किया है.

Also Read: नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड की बढ़ी मुश्किलें, ”IC-814” विवाद में किया गया तलब

”IC814” विवाद पर अमित मालवीय ने कही ये बात

”IC814” विवाद पर भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने इसको लेकर एक्स पोस्ट में लिखा है कि, ‘फिल्मकार अनुभव सिन्हा ने उनके गैर-मुस्लिम नामों को तवज्जो देकर अपनी आपराधिक मंशा को सही ठहरा दिया है. कुछ दशक बाद लोग सोचेंगे कि हिंदुओं ने आईसी-814 का अपहरण किया था. पाकिस्तानी आतंकवादी मुसलमान थे. सीरीज में उनके अपराधों को छिपाने के वामपंथी एजेंडे ने काम किया. यह सिनेमा की ताकत है, जिसका कम्युनिस्ट 70 के दशक से ही या शायद इससे पहले से ही आक्रामक तरीके से इस्तेमाल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे न केवल दीर्घावधि में भारत की सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होगी या सवालों के घेरे में आएगी, बल्कि उन धार्मिक समूहों का दोष हट जाएगा, जो रक्तपात के लिए जिम्मेदार रहे हैं.’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More