गुजरात में ICG का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलट लापता
इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है गुजरात से जहां पर बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा हो गया है. यहां पर भारतीय तटरक्षक बल यानी आईसीजी के एक हेलिकॉप्टर को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी, जिसके बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल हेलिकॉप्टर का सिर्फ मलबा ही बरामद हुआ है. जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में 4 क्रू मेंबर सवार थे, जिनमें से सिर्फ एक ही जीवित बचा है बाकि तीन मेंबरों की तलाश जारी है. वहीं दो पायलट भी लापता हो गए हैं.
क्रू मेंबर और पायलट की तलाश जारी
वही आईसीजी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यह हादसा उस वक्त हुआ है जब हेलिकॉप्टर निकासी के लिए जहाज के नजदीक जा रहा था. वहीं तलाशी दल की तरफ से तलाश के लिए दो विमान और चार जहाजों को लगा दिया है. गुजरात में हाल ही में हुई तूफानी बारिश में 67 लोगों की जान बचाई गई थी, जो भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) का एक उन्नत हल्का हेलीकॉप्टर (ALH) था. हेलीकॉप्टर हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल चालक दल को पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर चिकित्सा निकासी के लिए उतारा गया है.
मेडिकल इवैक्युएशन के लिए जा रहा था हेलिकॉप्टर
यह घटना हुई जब यह हेलिकॉप्टर एक भारतीय फ्लैग वाले मोटर टैंकर पर मेडिकल इवैक्युएशन के लिए जा रहा था. तटरक्षक बल ने बताया कि, हेलिकॉप्टर लगभग रात 11 बजे टैंकर के पास पहुंचा था. टैंकर पर गंभीर रूप से घायल क्रू सदस्य को निकालने का लक्ष्य था. उस समय हेलिकॉप्टर को अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी, जो इस हादसे का कारण बन गई.
Also Read: हिमाचल में आया आर्थिक संकट, 1.5 – 2 लाख कर्मचारियों को न सैलरी न पेंशन…
67 लोगों की हेलिकॉप्टर ने बचाई थी जान
वहीं इस हादसे के बाद तटरक्षक दल ने जारी किए गए बयान में कहा है कि, “गुजरात में हाल ही में आए चक्रवाती मौसम के दौरान 67 लोगों की जान बचाने वाले भारतीय तटरक्षक बल का यह हेलिकॉप्टर था. इसे पोरबंदर से लगभग 45 किलोमीटर दूर भारतीय ध्वज वाले मोटर टैंकर हरि लीला पर सवार गंभीर रूप से घायल चालक दल के सदस्यों को चिकित्सा सहायता के लिए 02 सितंबर 24 को लगभग 23.00 बजे रवाना किया गया था.