हैरतअंगेज ! बदला इंटिमेंट मोहब्बत का तरीका, अब लोग इससे भी बनाना चाहते है संबंध…

0

किसी से प्यार करने के लिए सबसे पहले क्या चाहिए? क्योंकि दुनिया में कई तरह के लोग हैं, ऐसे में हर व्यक्ति का जवाब इसको लेकर अलग होगा. इनमें से कुछ लोग होमोसेक्सुअल हैं, जबकि दूसरे बाइसेक्सुअल हैं. जहां बहुत से जोड़े सेम सेक्स से संबंध बनाना चाहते हैं, तो वही किसी को दोनों ही सेक्स में दिलचस्पी है. लेकिन यह सब आज के जमाने में आम बात हो गयी है. लेकिन एक रिसर्च में एक और तरह की मोहब्बत का तरीका सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है कि, क्या ऐसा भी हो सकता है लोग इससे भी संबंध बनाने के इच्छुक हो सकते हैं. इस तरह के लोगों को सिम्बियोसेक्सुएलिटी कहा जाता है तो, आइए जानते है क्या है सिम्बियोसेक्सुएलिटी और ये लोग किनसे बनाना चाहते हैं संबंध ?

कौन होते हैं सिम्बियोसेक्सुएलिटी ?

आपने लेस्बियन, गे, ट्रांसजेंडर, होमोसेक्सुअल और बाइसेक्शुअल जैसे नामों का जिक्र पहले भी सुना ही होगा या यूं कहें ऐसे लोगों को देखा ही होगा. इस कड़ी में एक और नाम शामिल हो गया है वो है सिम्बियोसेक्सुअल. यह नई तरह की सेक्सुएलिटी हर किसी को हैरान कर रही है, क्योंकि सिम्बियोसेक्सुअल लोग पहले से शादीशुदा जोड़ो की तरफ आकर्षित होते है, यह परिणाम शोध के माध्यम से प्राप्त किया गया है. इस रिश्ते में आने वाले लोगों को किसी तरह का अटेचमेंट नहीं होता है, वे सिर्फ अपनी शारीरिक आवश्यकताओं के लिए जोडों के करीब आते हैं और फिर उन्हे पूरा करके वो अलग हो जाते हैं.

शोध में सामने आया चौंकाने वाला सच

अमेरिका के सिएटल विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक नई सेक्सुएलिटी की खोज की है, इस अध्ययन को करने वाली प्रोफेसर डॉ. सैली जॉनस्टन का कहना है कि, कामुकता के बारे में हमारे पास जो कुछ पता है, वह पर्याप्त नहीं है. हमें और भी बहुत कुछ जानने की जरूरत है. शोध में पाया गया कि, सिम्बियोसेक्सुअल लोगों को दो लोगों के साथ तालमेल बैठाना अच्छा लगता है. अर्थात् वह इस जोड़े से संबंध बनाना चाहता है, इस तरह के केस हर किसी में देखे गए हैं.

Also Read: BHU में मंथन: स्वास्थ्य नीतियां भी बनें स्वस्थ्य, तभी देश होगा स्वस्थ्य

कितने लोगों पर किया गया अध्ययन

प्लेजर अध्ययन में विभिन्न विषयों पर 65 प्रश्न पूछे गए. जॉनस्टन ने उन लोगों की प्रतिक्रियाओं को देखा जो एक व्यक्ति के बजाय एक जोड़े की तरफ आकर्षित होते थे. परीक्षण में भाग लेने वाले 373 लोगों में से कम से कम 145 ने इस तरह के आकर्षण पर अपनी सहमति जाहिर की है. वही इस अध्ययन में शामिल लोगों में समलैंगिक (90% से अधिक) और पोलियामोरोउस (जो एक से अधिक लोगों से संबंध रखते हैं)(87.5%) थे. जिसमें अच्छी डिग्री वाले, मध्यम वर्ग के श्वेत लोग अधिक संख्या में थे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More