UP पुलिस रेडियो भर्ती परीक्षा के 6 कम्प्यूटर हैकर गिरफ्तार

गिरोह में एक महिला भी है शामिल, सभी आरोपित बनारस के रहने वाले

0

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहां चौराहा के पास परीक्षा केंद्र से UP पुलिस रेडियो भर्ती परीक्षा के 6 कम्प्यूटर हैकरों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक महिला भी शामिल है.

Also Read: काशी के इस कुंड में स्नान करने से होती है संतान की प्राप्ति और दूर होते हैं कुष्ठ रोग

जानकारी के अनुसार इनविजिलेटर संतोष शंकर सिंह ने पुलिस को सूचित किया कि दो लोग परीक्षा हाल के कम्प्यूटर को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके बाद पहुंची पुलिस ने दो आरोपितों साहिल और अख्तर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इन आरोपितों के खिलाफ आईटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में जेल भ्ेज दिया. मामले की जांच साइबर क्राइम थाने की पुलिस कर रही है. मामले की जांच के लिए एडीसीपी वरूणा जोन टी सरवणन और एसीपी सौरव कुमार के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है.

सेंटर के लोग भी गिरोह में शामिल, वसूलते थे मोटी रकम

आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अभ्यर्थियों से बातचीत कर उनसे पहले सौदा कर लेते हैं. इसे बाद उन्हें पास कराने के नाम पर मोटी रकम वसूल ली जाती है. फिर कम्प्यूटर को हैक कर उसका एसेस बाहर बैठे साल्वर को भेज दिया जाता है. यह सेटिंग आनलाइन सेंटर के व्यवस्थापक और आईटी हेड की मिलीभगत से की जाती है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के एक दिन पहले अभ्यर्थी के कम्पूयटर को बूटेबल मोड से हटाकर उसमे रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन ANYDISK इंस्टाल कर दिया जाता था. इसके बाद उसका एक्सेस बाहर बैठे साल्वर को दे देते थे. हैकर कम्प्यूटर में इंटरनेट के लिए सीसी PROXY सर्वर और AMMY-ADAMIN साफ्टवेयर (RAT) इंस्टाल कर देता था. फिर परीक्षा के दिन IP ADDRESS हैकर को भेजा जाता था. इससे कम्प्यूटर की स्क्रीन हैकर को दिखने लगती थी. इसके बाद बाहर बैठा साल्वर पेपर हल कर देता था.

Also Read: “बलात्कारी बाहर आ गए“…IIT-BHU के आरोपितों को जमानत पर अखिलेश ने किया भाजपा पर हमला ….

इंस्टीट्यूट का आईटी हेड भी गिरोह का सदस्य

पुलिस की गिरफ्त में आये इन साल्वरों में वाराणसी के सिंधोरा थाना क्षेत्र के निवासी उमेश कुमार भारद्वाज है और यह उसी इंस्टीट्यूट का आईटी हेड था. इसके अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र के नाटी इमली का हिमांशु त्रिपाठी है. जबकि तीसरा अजय कुमार मौर्या सारनाथ थाना क्षेत्र के दनियालपुर का निवासी है और यह इस गिरोह का सरगना है. इसके साथ ही केंद्र की व्यवस्थापक एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है. जबकि इस मामले में पहले से गिरफ्तार लालपुर थाना क्षेत्र के खजुरी निवासी साहिल अख्तर और चौबेपुर थाना क्षेत्र के रूस्तमपुर के मनोज यादव भी इसी गिरोह के सदस्य हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More