भाजपा में शामिल हुआ “झारखण्ड का टाइगर”, यह दिग्गज नेता रहे मौजूद…
झारखण्ड की लड़ाई में अहम् भूमिका निभानेवाले ने ओढ़ लिया भगवा
रांची: झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आखिरकार अब भगवा हो गए. प्रदेश में काफी चली कश्मकश के बाद आज चंपई सोरेन ने आधिकारिक तौर पर भाजपा की सदस्य्ता ले ली. चंपई सोरेन को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबू लाल मरांडी ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई. इस मौके पर लक्ष्मीकांत वाजपेयी और अर्जुन मुंडा समेत कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे.
भाजपा में शामिल होते हुए हुए भावुक…
बता दें की चंपई सोरेन भाजपा में शामिल होते ही भावुक हो गए. भाजपा में शामिल होते हुए उनका भव्य स्वागत किया गया और इस दौरान सोरेन के साथ आए सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की.
शिबू सोरेन के करीबी थी चंपई सोरेन
गौरतलब है की आदिवासी नेता चंपई (67) के भाजपा में शामिल होने को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि इससे राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग में भाजपा को अपनी स्थिति मजबूत करने के प्रयासों में बल मिलेगा. यह समुदाय झामुमो का मुख्य आधार रहा है. चंपई सोरेन को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन का सबसे निकट सहयोगी माना जाता था. चंपई सोरेन ने बुधवार को झामुमो छोड़ दिया था.
Also Read: हुआ मूल्यांकन, बेहतर कार्य वाले सदर तहसील के लेखपालों को मिला सम्मान
झारखंड का टाइगर नाम से है मशहूर….
बता दें की झारखण्ड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन को झारखण्ड का टाइगर भी कहा जाता है क्यूंकि उन्होंने शिबू सोरेन के साथ झारखण्ड की लड़ाई में अहम् भूमिका निभाई थी. 1990 में हुए झारखण्ड आंदोलन में इनकी अहम् भूमिका थी जिसके लिए उन्हें इस नाम से जाना जाता है. 2000 में बिहार के दक्षिणी हिस्से से अलग करके झारखण्ड बनाया गया था.
Also Read: 2024: भारत का डबल धमाके से आगाज, अवनि लेखरा ने शूटिंग में जीता गोल्ड
शिवराज ने की चंपई की तारीफ..
बता दें कि भाजपा में शामिल होने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंपई सोरेन की तारीफ की उन्होंने कहा कि- सोरेन ने पूरी जिंदगी ईमानदारी से जनता की सेवा की, आज वे झारखंड गठबंधन की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा में आ गए हैं. मैं उनका स्वागत करता हूं. टाइगर जिंदा है… वे टाइगर हैं, उनके साथ मिलकर भाजपा अब अपनी सरकार बनाएगी और झारखंड की जनता को यहां की बेईमान सरकार से मुक्ति दिलाएगी. सोरेन भाजपा में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे, वे कोर कमेटी में भी रहेंगे.