शर्मनाक ! गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम में हिडेन कैमरा, छात्राओं ने शुरू किया प्रदर्शन …
वॉशरूम में हिडेन कैमरा मिलने की खबर फैलते ही हॉस्टल की छात्राएं बिफर पड़ी
अमरावती: आंध्र प्रदेश के कृष्णानगर जिले के सर गुडलवल्लेरू इंजीनियरिंग कॉलेज ( Gudlavalleru Engineering College ) से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां पर छात्राओं के वाशरूम में हिडेन कैमरा पाया गया है. कहा जा रहा है कि जिस वाशरूम में यह कैमरा पाया गया है वहां लड़कियां इसका प्रयोग रोजाना करती हैं. वॉशरूम में हिडेन कैमरा मिलने की खबर फैलते ही हॉस्टल की छात्राएं बिफर पड़ी है. गुस्से में वे प्रदर्शन करने लगी हैं.
छात्राओं के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है जो कॉलेज का ही छात्र है. छानबीन के दौरान जब उसका लैपटॉप चेक किया गया तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ है. इतना ही नहीं छात्र ने कैमरे को अपने लैपटॉप से जोड़ रखा था. पुलिस ने जांच में पाया कि लड़के ने अपने लैपटॉप में 300 से अधिक अश्लील वीडियो रखे हैं. छात्राओं ने आरोपी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हॉस्टल और कॉलेज प्रशासन पर सुरक्षा इंतजाम में की गई ढिलाई पर आक्रोश जताया है.
दूसरे को वीडियो देने पर संशय…
गौरतलब है कि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र का लैपटॉप सीज कर दिया है. पुलिस आरोपी से इस मामले में पूछताछ कर रही है. कॉलेज प्रशासन को शक है कि आरोपी ने कहीं ये वीडियो अपने दोस्तों या किसी अन्य को तो नहीं शेयर किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
ALSO READ: सावधान! रिपोर्ट में खुलासा…भविष्य में पुरुष विहीन होगी धरती?…
बंगाल विवाद के बीच आया मामला…
बता दें कि अभी बंगाल में रेप हुए हत्या का मामला थमा भी नहीं है कि आंध्र प्रदेश से यह एक मामला सामने आया है. स्थिति गंभीर होने के बाद भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है या नहीं. फिलहाल मामला उजागर होने के बाद से छात्राओं ने हॉस्टल और कॉलेज प्रशासन पर असुरक्षित माहौल रखने का आरोप लगाया है.
ALSO READ: Kolkata Rape Case: प्रदर्शनों के बीच BJP का ताला लगाओ अभियान आज
कालेज प्रशासन पर उठे सवाल…
मामला सामने आने के बाद सवाल यह उठता है कि गर्ल्स वाशरूम में लड़के ने कैमरा कैसे लगाया. इसका कारण है कि लड़कियों के वाशरूम में लड़के नहीं जा सकते हैं तो क्या इस मामले में छात्र के साथ कोई छात्रा भी शामिल है. वहीं, कालेज प्रशासन पर सवाल उठता है कि हाल और लॉन में CCTV कैमरे थे या नहीं . यदि लगे थे तो कालेज प्रशासन क्या कर रहा था. उसकी निगरानी में लगे कर्मचारी क्या कर रहे थे.