Bangladesh: रहस्यमयी पोस्ट के बाद झील में मिला महिला पत्रकार का शव, आत्महत्या या हत्या ?
Bangladesh: बांग्लादेश की 32 वर्षीय महिला पत्रकार का शव बुधवार को तड़के राजधानी ढाका के हाटीर झील में मिलने से सनसनी फैल गई. बताया गया कि मृतका का नाम सारा रहनुमा था, जो एक बांग्ला – भाषा चैनल में न्यूजरूम एडिटर थीं. झील में महिला पत्रकार को देख एक व्यक्ति ने उन्हें बाहर निकाला और ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) ले गया. अस्पताल में डॉक्टरों जांच-पड़ताल के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया .
अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू मियां ने महिला पत्रकार के शव के बरामद होने की पुष्टि की. बताते हैं कि बीते मंगलवार रात को रहनुमा ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर दो गुप्त पोस्ट किए थे. जिसमें से एक रात के 10:24 बजे पर किया गया था वहीं दूसरा पोस्ट 10:36 पर किया गया था. इसमें से दूसरे पोस्ट को उन्होंने फहीम फैसल नामक एक व्यक्ति को टैग भी किया था.
पोस्ट में लिखी ये रहस्यमयी बातें
महिला पत्रकार का पहला पोस्ट बांग्ला भाषा में था और उसमें उन्होंने लिखा था कि, ‘मृत्यु से संबंधित जीवन जीने से बेहतर है मर जाना.’
वहीं कुछ देर बात दूसरे पोस्ट में उन्होंने अपनी और फैसल नामक एक युवक की तस्वीर लगाई थी. इस तस्वीर में वे दोनों बांग्लादेश के झंडे की पट्टियां बांधे हुए नजर आ रहे थे. इस पोस्ट के कैप्शन में महिला पत्रकार ने लिखा था कि, ‘आप जैसे दोस्त का होना बहुत अच्छा था. भगवान आपका हमेशा भला करे. आशा है आप जल्द ही अपने सभी सपने पूरे करेंगे. मुझे पता है कि हमारे पास बहुत सारी योजनाएं थीं. माफ़ कीजिए, मैं हमारी योजनाओं को पूरा नहीं कर पाऊंगी. भगवान आपकी जिंदगी के हर पहलू में आपको आशीर्वाद दें.’
कमेंट में फैसल से पत्रकार ने कही ये बात
वही रात के करीब 11.25 पर पोस्ट के कमेंट में फहीम फैसल की तरफ से कमेंट किया जाता है, जिसके जवाब में रहनुमा से खुद को नुकसान न पहुंचाने की बात कहता है. वो लिखते हैं कि, ‘आप सबसे अच्छे दोस्त हैं जिन्हें मैंने कभी भी पाया है. इस दोस्ती को बर्बाद मत कीजिए ! खुद को कोई नुकसान मत पहुंचाइए.’
Also Read: वाराणसी: पत्रकारपुरम में सड़क पर गमला रखने का विरोध करने पर ANI के पत्रकार को दी धमकी
आत्महत्या या साजिश ? जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की पड़ताल कर रही पुलिस ने कहा है कि, ”उनकी मौत के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जाएगी. हालांकि, सारा रहनुमा की मौत के पीछे कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है. दूसरी ओर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने इसे ‘बांग्लादेश में अभिव्यक्ति की आजादी पर एक और क्रूर हमला’ करार दिया है.”
स्थानीय मीडिया ने रहनुमा के पति सैयद शुभ्रो को बताया कि वह घटना वाले दिन रात को काम से नहीं लौटीं. सुबह लगभग 3 बजे उन्हें बताया गया कि उन्होंने हाटीर झील में छलांग लगा दी है. साथ ही शुभ्रो ने बताया कि रहनुमा कुछ समय के लिए उनसे दूर होना चाहती थीं. इस दंपती ने तलाक को अंतिम रूप देने के लिए एक काजी ऑफिस में जाना चाहा था, लेकिन बांग्लादेश में फैली अशांति के बाद की परिस्थितियों के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए थे.