Rule Change: एक सितंबर से होने जा रहे हैं कई बड़े बदलाव, सीधा जेब पर पड़ेगा असर
1 सितंबर को एयर टर्बाइन फ्यूल, सीएनजी- पीएनजी की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड, फ्रॉड कॉल्स और आधार कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है.
सितंबर माह के शुरु होते ही देश में कई नए नियम लागू होने जा रहे हैं. इसमें में एयर टर्बाइन फ्यूल, सीएनजी- पीएनजी की कीमतों से लेकर क्रेडिट कार्ड, फ्रॉड कॉल्स और आधार कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव होने जा रहा है. आइए जानते हैं, कौन-कौन से बड़े बदलाव अगले महीने से लागू होंगे और इनका असर आम लोगों पर कैसे पड़ेगा…
1 सितंबर को इनकी नई कीमतें पेश की जाएंगी, जिससे इनके रेट में बदलाव हो सकता है. इस दौरान क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम लागू होंगे. इनमें एचडीएफसी बैंक द्वारा यूटिलिटी ट्रांजैक्शन के लिए रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट तय करना और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक द्वारा पेमेंट शेड्यूल में बदलाव करना शामिल है. ये बदलाव कार्डहोल्डर्स के रिवॉर्ड अर्जित करने और उनके उपयोग करने के तरीके को प्रभावित करेंगे.
टेलीमार्केटिंग के साथ इनमें भी बदलाव
1 सितंबर से होने वाले बड़े बदलाव में साइबर फ्रार्ड को भी शामिल किया गया है. गलत और धमकी वाले मैसेज और फोन कॉल के खिलाफ नए नियम लागू होंगे. वहीं आधार कार्ड को लेकर भी नए अपडेट शामिल होंगे. आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की लास्ट डेट 14 सितंबर है.
Also Read- Kolkata Doctor Murder Case: ‘…अब बहुत हो गया’, कोलकाता रेप-मर्डर केस पर राष्ट्रपति मुर्मू सख़्त!
इस तारीख के पहले यूजर्स आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं और फीस से बचने के लिए उनके लिए यह सुनहरा मौका है.
ट्राई के द्वारा दिए गए निर्देशों की माने तो सुरक्षा को बढ़ाने और स्पैम को कम करने के लिए टेलीमार्केटिंग को 30 सितंबर तक ब्लॉकचेन बेस्ड सिस्टम में बदल दिया जाएगा.
कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी
सितंबर में सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अभी तक कर्मचारियों को 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है लेकिन इस बढ़ोतरी के बाद यह 53 प्रतिशत हो सकता है.