बड़ा झटका ! अब यूट्यूब पर ऐड फ्री वीडियो के लिए चुकानी होगी दोगुनी कीमत…

0

यूट्यूब ने अपने प्रीमियम यूजर्स को बड़ा झटका दिया है, जिससे दुनिया के सबसे पसंदीदा वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में शूमार यूट्यूब में किसी भी वीडियो को देखने के लिए कई सारे ऐड को झेलना पड़ता है. ऐसे में कुछ यूजर्स इस झंझट से छुटकारा पाने के लिए गूगल की ओनरशिप वाले प्लेटफॉर्म से ऐड फ्री एक्सपीरियंस के लिए यूट्यूब प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन लेते है और ऐड फ्री वीडियो को लुफ्त उठाते हैं. वहीं यूट्यूब ने अपने इन प्रीमियम यूजर्स को बड़ा झटका दिया है. अब इसके लिए यूजर्स को दोगुनी कीमत चुकानी होगी, क्योंकि, यूट्यूब ने अपने प्रीमियम प्लान की कीमत को बढ़ा दिया है. इसके चलते इंडिविजुअल, फैमिली और स्टूडेंट प्लान की सभी कीमतों को बढ़ा दिया गया है.

यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदने पर यूजर्स को बैकग्राउंड स्ट्रीमिंग और पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP) मोड जैसे सुविधाओं का पहुंच मिलता है. इसके अलावा प्रीमियमस यूजर्स को उच्च डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग का विकल्प भी मिलता है. साथ ही वे YouTube Music से डाउनलोड किया गया म्यूजिक सुन भी फ्री में सुन पाते हैं.

58 प्रतिशत यूट्यूब ने बढाई प्लान्स की दर

नए यूट्यूब प्रीमियम योजनाओं को कंपनी की वेबसाइट पर सूचीबद्ध किया गया है. इस बदलाव का प्रभाव प्रीपेड और रिअकरिंग सब्सक्रिप्शन प्लान्स दोनों पर देखने को मिलने वाला है. रिअकरिंग इंडिविजुअल प्लान की कीमत 129 रुपये से 149 रुपये कर दी गई है और इसमें ऐड-फ्री स्ट्रीमिंग का विकल्प भी है. बदलाव के बाद यूजर्स फैमिली प्लान के लिए अब तक 189 रुपये की स्थान पर 299 रूपए प्रतिमाह देने होंगे. यह योजना एक परिवार में पांच लोगों को अतिरिक्त ऐक्सेस देता है. इसके अलावा स्टूडेंट प्रीमियम प्लान जो की अभी तक 79 का मिल रहा था, वह अब बढकर 89 रूपए कर दिया गया है.

Also Read: पॉलीग्राफ टेस्ट को कानूनी मान्यता नहीं, फिर भी क्यों होता है

क्या रहेगी बाकी प्लांस की कीमत

वहीं पॉपुलर प्लान्स के अलावा बाकी के प्लान्स की कीमत पर गौर करें तो प्रीपेड इंडिविजुअल प्लान की कीमत अब तक जो 139 रूपए थी, वह बदलाव के बाद 159 की हो जाएगी. इसी प्रकार क्वार्टरली प्लान जिसकी कीमत अभी 399 रूपए है, वह बदलाव के बाद 459 की हो जाएगी. वहीं बात करें अगर इंडिविजुअल्स के लिए सालाना प्लान की तो, उसकी कीमत अभी 1290 रूपए है जो बढकर 1490 रूपए तक कर दी गयी है यानी कि, सभी प्लान्स लगभग 200 रूपए तक महंगे किए गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More