हमेशा नशे में रहती हैं कंगना रानौत, बीजेपी करे निष्काासित – अजय राय
उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कंगना रानौत को नशेड़ी करार दिया है और बीजेपी से उनको निष्कासित किए जाने की मांग की है.
वाराणसी किसान आंदोलन के दौरान महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर दिए गए कंगना रानौत के बयान से एक तरफ तो बीजेपी ने किनारा कर लिया है लेकिन दूसरी ओर विपक्ष को भी राजनीति गरमाने का मुद्दा मिल गया है. विपक्ष लगातार कंगना के बयान पर हमलावर है. इसी क्रम में उत्तरप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कंगना रानौत को नशेड़ी करार दिया है और बीजेपी से उनको निष्कासित किए जाने की मांग की है. साथ ही बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर अजय राय ने केंद्र की मोदी सरकार से तीखे सवाल करते हुए राफेल को बांग्लादेश की तरफ घूमाने की मांग कर डाली.
किसानों के साथ कांग्रेस के नेताओं को देती हैं गाली : अजय राय
बीजेपी सांसद कंगना के किसानों पर दिए गए बयान पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने मीडिया से कहा कि कंगना नशे की बात करती हैं और खुद हमेशा नशे में रहती हैं. एक महिला सांसद होने के बाद भी वह आए दिन किसानो और कांग्रेस के नेताओं को गाली देती हैं.
Also Read- राज्यों के खजाने में पड़ेगा यूपीएस लागू करने असर, जाने कैसे..
पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तत्काल कंगना को पार्टी से बर्खास्त करे और उन पर कठोर कार्रवाई करे. अजय राय ने कहा कि मात्र माफी मांगने और कंगना के बयान से बीजेपी के अलग होने से काम नही चलेगा. यदि वास्ताव में बीजेपी किसानो पर दिए कंगना बयान के साथ नही है, तो उन्हे पार्टी से निष्कासित किया जाए.
बांग्लादेश के खिलाफ यात्रा निकाल फैलाई गई आराजकत्ता : अजय राय
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर अजय राय ने बीजेपी और आरएसएस पर आराजकत्ता फैलाने का आरोप लगाया. अजय राय ने कहा कि विगत दिनों बांग्लादेश के खिलाफ बनारस में बीजेपी और आरएसएस के लोगो द्वारा रैली निकाली गई और आराजकत्ता फैलाई गई.
Also Read- तीन दिन बाद संकठा घाट पर तीसरे छात्र का मिला शव, परिवार में कोहराम
अजय राय ने केंद्र सरकार से पूछा कि बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना कहा है, यह देश को बताया जाए। केंद्र सरकार ने राफेल खरीदा है और दवा करती है, कि चीन और पाकिस्तान इससे डरेगा.
ऐसे में जब पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, तो राफेल का मुंह बांग्लादेश की तरफ घुमाया जाए. बीजेपी हिंदुत्व की बात करती है, बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ तो कितने बांग्लादेशी हिंदुओं को शरण दिया गया और कितने शरणार्थी शिविर बनाए गए हैं, यह देश को बताना चाहिए.