गंगा में डूबी बिहार की छात्रा का शव नमो घाट पर मिला, छात्र की तलाश जारी

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट स्थित जजेज हाउस के पास शनिवार की देर रात जेटी पर सेल्फी लेने के दौरान गंगा में गिरकर डूबी बिहार की छात्रा सोना का शव 36 घंटे के बाद नमो घाट पर सीएनजी पंप के पास सोमवार की सुबह उतराया मिला.

0

वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र के सामने घाट स्थित जजेज हाउस के पास शनिवार की देर रात जेटी पर सेल्फी लेने के दौरान गंगा में गिरकर डूबी बिहार की छात्रा सोना का शव 36 घंटे के बाद नमो घाट पर सीएनजी पंप के पास सोमवार की सुबह उतराया मिला. जानकारी के अनुसार बिहार के मोतिहारी जिले के निवासी 24 वर्षीय वैभव जयपुर स्थित विवेकानंद ग्लोवबल यूनिवर्सिटी में लॉ का छात्र था. उसके ही मोहल्लें का 23 वर्षीय ऋषि कुमार पटना में एमएस कालेज से बीए अंतिम वर्ष का छात्र है. वैभव की दोस्त रक्सौल निवासी 22 वर्षीय सोना सिंह उर्फ निधि पटना से फिजियोथेरेपिस्ट का कोर्स कर रही थी. सोना को बीएचयू से अपने कोर्स के बारे में जानकारी लेनी थी. इसके लिए वैभव और ऋषि के साथ वह वाराणसी आई थी. सभी सामनेघाट में वैभव के दोस्तू तनु के फ्लैट में रुके थे.

नींद न लग जाय इसलिए निकल गये थे घाट की ओर टहलने

रविवार की सुबह सात बजे जयपुर जाने के लिए उनकी ट्रेन थी. नींद न लग जाए, इसलिए रात में घूमने निकल गए.और सामने घाट पहुंच गये. तीनों टहलने के दौरान जजेज हाउस के पास घाट के किनारे जेटी पर चले गये. इस बीच जेटी पर सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से सोना गंगा में गिर गयी. उसे बचाने के लिए वैभव और ऋषि भी गंगा जी में कूद गए.

Also Read- Janmashtami 2024: ब्रज में आज जन्म लेंगे लड्डू गोपाल, CM Yogi देंगे 1037 करोड़ की सौगात

गंगा का जलस्तर बढा होने के कारण तीनों गंगा की तेज लहरों में बहते हुए डूब गए. पुलिस को रात लगभग 2.30 बजे सूचना मिली कि तीन लोग सामने घाट क्षेत्र में गंगा में डूब गए हैं.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस

सूचना पर लंका थानाध्यक्ष शिवाकांत मिश्र फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से वैभव का शव बरामद कर लिया. जबकि सोमवार की सुबह सोना का शव आदमपुर थाना क्षेत्र में नमो घाट पर उतराया मिला.

Also Read- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सीएम योगी का विशेष निर्देश… लापरवाही की शिकायत न आएं सामने, कैमरों की नजर में आयोजित हो कार्यक्रम

लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्तत गंगा में डूबी सोना के रूप में कराई. ऋषि की तलाश की जा रही है. वहीं तीनों के परिवार के लोग सूचना के बाद वाराणसी पहुंच गये. उनके परिवार में मातम पसरा हुआ है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More