OBC तक पहुंच रही बीजेपी, शिवराज आगे मोदी पीछे…

0

लोकसभा चुनाव के बाद देश की पिछड़ी जाति तक पहुंच बढ़ाने के लिए भाजपा ने बड़ा कदम बढ़ाया है. बजेपी द्वारा हाल ही में पटना में बुलाए गए पिछड़ी जाति मोर्चा सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह को बुलाए जाने के बाद अब यही संकेत मिल रहे है कि भाजपा अब OBC चेहरे पर शिवराज को आगे कर रही है. यह कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी रामफल मंडल की स्मृति में आयोजित किया गया था.

धानुक समाज से आते हैं रामफल…

गौरतलब है कि रामफल धानुक समाज से आते हैं और वह सीतामढ़ी के रहने वाले है. भारत छोडो आंदोलन के दौरान उन्हें चार अफसरों की हत्या के मामले में सजा सुनाई गयी थी. मौजूदा वक्त में देखा जाए तो राजनितिक रूप से बीजेपी को कांग्रेस और समाजवाद की राजनीती करने वाली पार्टियां की ओर से संविधान और आरक्षण को लेकर लगातार हमलों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में करीब 20 साल तक मुख्यमंत्री रहे और OBC की किरार जाति से सम्बन्ध रखते हैं जोकि व्ठब् वर्ग में आती है.

विपक्षियों ने नहीं किया पिछड़ी जातियों का सम्मान

कार्यक्रम में शिवराज सिंह ने कहा कि आज जो भाजपा के विरोधी हैं उन्होंने कभी भी पिछड़ों का सम्मान नहीं किया और आज पिछड़ों के हितैषी बन रहे है. अगर देश में किसी ने पिछड़ों का सम्मान किया है तो वह वास्तव में पीएम मोदी है.

मोहरात्रि में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जागेंगे महादेव , करेंगे लड्डू गोपाल का स्वागत

मोदी ने दिया OBC आयोग को दर्जा…

चौहान ने कहा कि- मोदी ने आज के समय में OBC आयोग को दर्जा दिया है. देश की पिछड़ी जाति और अति पिछड़ों को यदि किसी ने सम्मान दिया है तो वह मोदी ही है, जिससे समाज में पिछड़े और अति पिछड़ी जाति के बच्चे शिक्षा संस्थानों में पढ़ रहे है.

मानसून एक्टिव.. मौसम हुआ सुहावना, जारी रहेगी झमाझम बारिश

मंडल की शहादत को किया याद…

बता दें कि शिवराज सिंह ने मंडल की शहादत को याद करते हुए कहा कि देश में ऐसे अनगिनत लोग थे, जिन्होंने हाथों में गीता और मुंह में भारत माता के नारों के साथ मौत को गले लगा लिया और वे डरे ही नहीं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More