काशी के ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानें संभाल रहीं महिलाएं

योगी सरकार आधी आबादी को दे रही आर्थिक शक्ति, महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर

0

योगी सरकार की नीतियों की बदौलत महिलाएं हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा और मेहनत के बल पर परचम लहरा रही है. सरकार का महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाने का संकल्प साकार हो रहा है. स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की उचित दरों की दुकानों को ग्रामीण क्षेत्रों में कमान संभाल रही हैं. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत वाराणसी के आठ विकास खंडों में स्वयं सहायता समूह की लगभग 442 महिलाएं उचित दर की दुकानों को संचालित कर स्वावलंबन से जुड़ी हैं.

Also Read: सात समंदर पार सजेगी काशी में तैयार नटखट कान्हा की झांकी

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पहल

घर से बाहर निकलकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर सरकार का विशेष जोर है. इसके लिए योगी सरकार ने कई योजनाओं की भी शुरुआत की है. इससे महिलाएं कई क्षेत्रों में स्वावलंबी बन रही हैं. उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के उपायुक्त पवन कुमार सिंह ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 903 उचित दरों की दुकान है. वाराणसी के 8 ब्लॉकों में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं सार्वजनिक वितरण प्रणाली की 41 दुकानें चला रही हैं. स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को चार और दुकानें आवंटित की जानी है.

Also Read: वाराणसीः जमीन पर कब्जे के लिए गये लोगों पर बस्ती के लोगों ने किया हमला, फैलाई दहशतगर्दी

इन विकास खंडों में महिलाओं को आवंटित हैं दुकानें

-आराजी लाइन— -4
-बड़ागॉव— -6
-चिरईगॉव —6
-चोलापुर—-4
-हरहुआ —-3
-काशी विद्यापीठ —-9
-पिंडरा —-5
-सेवापुरी —4

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More