वाराणसी में जलजमाव एवं क्षतिग्रस्त सड़क के विराध में ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन

रोहनिया और चितईपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर पड़ने वाले मुड़ादेव गांव के लोगों ने शनिवार को सड़क की समस्या को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया. पिछले कई माह से क्षेत्र में सड़क की समस्या बनी हुई है. आने जाने वाले राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

0

रोहनिया और चितईपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर पड़ने वाले मुड़ादेव गांव के लोगों ने शनिवार को सड़क की समस्या को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन किया. पिछले कई माह से क्षेत्र में सड़क की समस्या बनी हुई है. आने जाने वाले राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. जलजमाव और क्षतिग्रस्त सड़क के कारण लोग आए दिन गिर कर चोटिल हो रहे हैं. क्षेत्रीय निवासी विष्णु सिंह उर्फ पिंकू ने बताया कि यह समस्या पिछले 10 साल से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि जितने भी जनप्रतिनिधि हुए हैं चाहे पूर्व के हो या वर्तमान के हो सबसे समाधान के लिए कहा गया लेकिन किसी ने भी आज तक समस्या का हल नहीं निकाला है. संबंधित विभागों में लोगों ने ज्ञापन और प्रार्थना पत्र दिए लेकिन कोई भी सुनवाई अभी तक नहीं हुई है. यह सड़क शुलटंकेश्वर महादेव के लिए जाती है.

आश्‍वासन की पिलाते हैं घुट्टी

इससे यह भी समझा जा सकता है कि यह रोड कितना व्यस्त है. वर्तमान विधायक ने आश्वासन दिया था कि इस बार इस रोड का कार्य संपूर्ण हो जाएगा. विधायक जी के आश्वा सन को 6 महीने बीत गए कोई भी कार्य अभी तक नहीं हुआ. लोक निर्माण विभाग एवं जनप्रतिनिधि जनता की समस्या को बिल्कुल भी नहीं सुन रहे हैं.

अगर यह समस्या आने वाले समय में जल्द से जल्द पूर्ण नहीं होगी तो हम लोग अगली बार बाईपास रोड को जाम करेंगे. अगर गांव की बात की जाए तो 15 हजार से 30 हजार लोग इस गाँव में रहते हैं, जो इससे प्रभावित हो रहे हैं.

Also Read- वाराणसी में इंटर माडल टर्मिनल हब के जरिए होगा, कई समस्याओं का खात्मा

वहीं जलजमाव होने के कारण कहीं ऐसा ना हो कि डेंगू मलेरिया भी यहां पर फैल जाए. छोटे-छोटे बच्चे यूनिफॉर्म पहनकर कहां से निकलते हैं और वह गिर जाते हैं. अगर इस समस्या का जल्द से जल्द निवारण नहीं हुआ तो आने वाले समय में कोई बहुत ही अप्रिय घटना होने की आशंका है.

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने मांग की है कि मुड़ादेव से लेकर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (टिकरी) सरहद तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की रोड को तत्काल प्रभाव से बनाया जाए. खुले ड्रेनेज के साथ सीसी रोड का निर्माण करें. इसके लिए चाहे विधायक चाहे सांसद चाहे लोक निर्माण विभाग को ही कार्य करना पड़े लेकिन जल्द से जल्द इस पर कार्य करना चाहिए. हम लोग समस्या को लेकर पीएम और सीएम के यहां पत्राचार करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More