वाराणसीः रोडवेज का बाबू रियाजुद्दीन 50 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
एंटी करप्शन टीम ने दबोचा, ले गई सिगरा थाने
वाराणसी कैट रोडवेज के बाबू रियाजुद्दीन को एंटी करप्शन टीम ने गुरूवार को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन टीम आरोपित को गिरफ्तार कर सिगरा थाने ले ले गई. जहां उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.
Also Reaf: वाराणसी में मानसून ने ली करवट, झमाझम बारिश ने दी काशीवासियों को राहत
जानकारी के अनुसार इस मामले में मिर्जापुर जिले के निवासी रमेश कुमार मिश्रा ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया था कि वह परिवहन विभाग में कार्यरत हैं. स्थानांतरण के सम्बंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट में की गई रिट याचिका में हुए आदेश के क्रम में उन्हें नौकरी ज्वाइन करानी थी. इस सिलसिले में रमेश कुमार मिश्र जब रोडवेज के बाबू रियाजुद्दीन से मिले तो वह उन्हें तो पहले टकराता रहा. काफी परेशान करने के बाद रियाजुद्दीन ने नौकरी ज्वाइन कराने के एवज में 50 हजार रुपए घूस की मांग की. इस दौरान तंग आ चुके रमेश मिश्र ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग के अधिकारी से कर दी. विभाग ने अपने स्तर से आरोप की जांच करायी तो आरोप सही निकला.
Also Reaf: हम साथ- साथ हैं… जम्मू- कश्मीर में मिलकर चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस…
लेखा अनुभाग के सामने गैलरी से हुई गिरफ्तारी
इसके बाद टीम का गठन किया गया और बाबू की गिरफ्तारी के लिए रमेश मिश्र को लेकर टीम मौके पर पहुंची और आसपास घेरा बना लिया. जैसे ही रमेश मिश्र ने लेखा अनुभाग के सामने गैलरी में नोटों की गड्डी रियाजुद्दीन को दी तो वह उसे गिनने लगा. इतने में टीम ने उसे धर दबोचा. चूंकि नोटों पर केमिकल लगा था. टीम ने बाबू का हाथ धुलवाया तो उसके हाथ लाल हो गये. इसके बाद टीम रियाजुद्दीन को सिगरा थाने ले गयी. इधर, रोडवेज पर बाबू के घूस लेते गिरफ्तारी की सूचना पर विभाग में हड़कम्प मच गया. लोगों का कहना था कि यह बाबू की घूसखोरी की आदत थी. इससे पहले भी वह कई लोगों से घूस ले चुका था. इसके अलावा कुछ और घूसखोरी अधिकारी और कर्मचारियों के बारे में लोग चर्चा कर रहे थे.