कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों के लिए वेबसाइट का किया शुभारंभ

कृषि उत्पादन संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड टिकरी का निरीक्षण

0

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने राज्य के कृषि क्षेत्र में नए नवाचारों और प्रगति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से काशी विद्यापीठ ब्लाक क्षेत्र के टिकरी स्थित कृषि उत्पादन संगठन एवं औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड में परियोजनाओं और सुविधाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने बायोमास संचालित कोल्ड रूम का अवलोकन किया जिसमें फसल को ताजा और सुरक्षित रखने के लिए एक अत्याधुनिक तकनीकी है. इसके माध्यम से किसान अपनी उपज को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं, जिससे उन्हें बाजार में उचित मूल्य मिल सकेगा.

Also Read :  वाराणसी में मानसून ने ली करवट, झमाझम बारिश ने दी काशीवासियों को राहत

प्राकृतिक तेल उत्पादन की नवीन विधि और दूध संग्रह केंद्र देखा

इसके अलावा कोल्ड प्रेस तेल निष्कर्षण इकाई का निरीक्षण किया जो प्राकृतिक तेल उत्पादन की एक नवीन विधि है. इसके साथ-साथ दूध संग्रह केंद्र को भी देखा जो स्थानिय किसानों द्वारा उत्पादित दूध के संग्रह और प्रसंसकरण के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा है. इसके अलावा मशरूम स्पान लैब, किसान प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया. इस मौके पर मंत्री ने राज्य के किसानों को समर्पित वेबसाइट पोर्टल www.upkisan.org का शुभारंभ किया. इस पोर्टल के माध्यम से किसानों को कृषि संबंधी एवं नवीनतम तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त होगी. अंत में उन्होंने पौधारोपण कर पर्यावरण का संदेश देते हुए पौधे वितरण किये. इस अवसर पर कृषि उत्पादन संगठन के संरक्षण अनिल कुमार सिंह ने पौधा देकर मंत्री का स्वागत किया. इस दौरान मुख्य रूप से उपनिदेशक कृषि डॉक्टर एके सिंह, संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर अमित सिंह, डॉ. वरुण चित्रांश, मुख्य कार्यकारी अधिकारी तुषार कांत राय सहित अन्य प्रमुख सदस्य एवं किसान रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More