हम साथ- साथ हैं… जम्मू- कश्मीर में मिलकर चुनाव लड़ेंगे कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस…
जम्मू- कश्मीर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. नेशनल कांफ्रेंस के चीफ ने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच गठबंधन हो गया है खास बात यह है कि यहाँ भी गठबंधन में CPM शामिल है. मौजूदा समय में राहुल गांधी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ श्रीनगर में हैं और खास बात यह है कि सोशल मीडिया में एक तस्वीर साझा की गई है.
हम साथ- साथ हैं- फ़ारुक़ अब्दुल्ला
जम्मू- कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुक़ अब्दुल्ला ने कहा कि हम साथ- साथ हैं. यानि हम और कांग्रेस जबकि CPM के नेता मोहम्मद युसूफ तारिगामी साहब भी हैं. लेकिन PDP के साथ गठबंधन को लेकर उन्होंने कोई रुख साफ़ नहीं किया है. मुझे उम्मीद है कि हमारे लोग हमारे साथ हैं ताकि हम जीत सकें और लोगों के लिए बेहतर काम कर सकें.
PDP पर दिया यह जवाब…
पीडीपी के साथ गठबंधन को लेकर किये गए सवाल का जवाब देते हुए फ़ारुक़ अब्दुल्ला ने कहा कि – हमे नहीं पता है. पहले हमें अपना चुनाव देखना है और बाद में जो होगा उसे देखा जाएगा. किसी के लिए कोई दरवाजा बंद नहीं है.
ALSO READ: सालों से डॉक्टरों की सुरक्षा पर सवाल, क्यों हर बार प्रशासन बदहाल ?
विभाजनकारी ताकतों को हराना है…
जम्मू के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारुक़ अब्दुल्ला ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर कहा कि साक्षा कार्यक्रम चुनाव लड़ना है. देश में मजबूत विभाजनकारी ताकतों को हराना है. राहुल गांधी और मलिकार्जुन खड़गे के साथ मीटिंग के बाद अब्दुल्ला ने कहा कि – बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई है. इंडिया गठबंधन पार्टी पर है और आगे भी जारी रहेगा.
ALSO READ : “भारत में फेंक दूंगा परमाणु बम“, ब्रिटिश यूट्यूबर का विवादित पोस्ट…
90 सीटों पर होना है चुनाव…
गौरतलब है जम्मू- कश्मीर में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव होना है. जोकि तीन चरण में होंगें. 16 अगस्त को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर व हरियाणा के लिए विधानसभा चुनाव का एलान किया था. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा, दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा. चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.