फिर गरजा बुलडोज़र…अयोध्या रेपकांड के आरोपी के कॉम्प्लेक्स पर चला बुलडोजर…
अयोध्या: अयोध्या रेपकांड में आरोपी समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान के काम्प्लेक्स में आज एक बार फिर बुलडोज़र चला. रेप कांड के आरोपी पर प्रशासन का लगातार एक्शन जारी है कुछ दिन पूर्व आरोपी की बेकरी पर बुलडोज़र चलाकार उसे नेस्तानाबुद कर दिया गया था. कहा जा रहा है कि प्रशासन काम्प्लेक्स से बैंक शिफ्ट होने के चलते इंतजार कर रहा था. अब बैंक के दूसरी जगह शिफ्ट होने पर उसे बुलडोजर चलाकार गिराया जा रहा है.
अवैध जमीन में बना हुआ है काम्प्लेक्स…
प्रशासन का कहना है कि काम्प्लेक्स अवैध जमीन पर बना है. काम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा अवैध है इसलिए कार्यवाही हो रही है. इसमें सरकारी बैंक और कई दुकानें बनाई गई थी जिन्हें अब खाली कराकर कार्यवाही की गई है. इस अवैध कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर एक्शन से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए.
क्या है पूरी घटना ?
अयोध्या रेप की ये घटना अयोध्या के पूरा कलंदर थाना क्षेत्र की है. वहां एक नाबालिग से दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया फिर लंबे समय तक उसे ब्लैकमेल करके बारी-बारी रेप करते रहे. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता दो महीने की गर्भवती हो गई. पीड़िता के परिजनों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की लेकिन आरोप है कि शुरू में इसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया. बाद में जब हिंदू संगठनों के साथ निषाद पार्टी के लोगों ने आक्रोश जताया तो पुलिस ने समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान और उसकी बेकरी पर काम करने वाले राजू को गिरफ्तार किया.
ALSO READ: ट्रेन से यूक्रेन जा रहे पीएम मोदी, जानें क्या है ट्रेन की खासियत…
ALSO READ: दिन पर दिन रेप…दिल्ली के मशहूर पार्क में हुआ गैंगरेप….
हाईकोर्ट पहुंचा परिवार…
बता दें कि सरकार के बुलडोज़र एक्शन से नाराज मोईद खान का परिवार हाईकोर्ट भी गया है लेकिन इससे पहले ही बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हो गई है. आरोप है कि आरोपी ने तालाब की भूमि का अतिक्रमण करके मल्टी कॉम्प्लेक्स बनाया था. यहां बता दें कि इससे पहले प्रशासन ने आरोपी की अवैध रूप से कब्जाई संपत्ति को तोड़ दिया था.