जानें कौन हैं कमर शेख जो मोदी को 30 साल से बांध रही हैं राखी…
30 वीं बार राखी बांधेंगी कमर शेख
RakshaBandhan 2024: भाई-बहन के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन आज पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इस पर्व में बहनें भाइयों के घर जाकर भाई की कलाई में राखी बांधती है और भाई रक्षा सूत्र के बदले में उन्हें उपहार देते हैं. वहीं, इस मौके पर पीएम मोदी की पाकिस्तानी बहन उनको पिछले 29 साल से राखी बांध रही हैं. इस बार वह 30 वीं बार राखी बांधेंगी. यह अवसर उनके लिए काफी भावनात्मक होता है.
मोदी के RSS कार्यकर्ता के दौर से निभा रहीं परंपरा…
गौरतलब है कि पाकिस्तानी बहन मोदी को राखी बांधने की परंपरा तब से निभा रही हैं जब पीएम मोदी RSS में एक कार्यकर्ता थे. तब से लेकर आज तक वह इस परंपरा को बनाए रखी हैं. इतना ही नहीं मोदी की पाकिस्तानी बहन कमर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह यह परंपरा RSS कार्यकर्ता के दौरे से निभा रही हैं. जब माइन मोदी को पहली बार राखी बांधी तो वह एक कार्यकर्ता थे लेकिन अब वह अपनी मेहनत और दूरदर्शिता के चलते पीएम बने हैं.
पाकिस्तान के कराची में रहती हैं कमर शेख…
बता दें कि कमर शेख का जन्म कराची के एक मुस्लिम परिवार में हुआ है. इतना ही नहीं उन्होंने 1981 में भारत के मोशिन शेख से निकाह किया था और तब से लेकर आज तक भारत में रह रही हैं. उसके बाद से वह सदा के लिए यहां की हो गई.
ALSO READ : Rakshabandhan 2024 आज, जानें राखी बांधने का सही मुहूर्त…
1990 में हुई थी पीएम मोदी से मुलाकात…
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, कमर शेख की मुलाकात साल 1990 में पीएम मोदी से गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल स्वर्गीय डॉ. स्वरुप सिंह के जरिए हुई थी. पहली बार दोनों की मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई थी और तब से यह सिलसिला जारी है. कहा जाता है कि स्वरुप सिंह कमर शेख को अपनी बेटी मानते थे और तभी से मोदी उन्हें अपनी बहन मान रहे हैं. उसी दिन के बाद से कमर शेख मोदी को राखी बांधती आ रही हैं.
ALSO READ: Varanasi: ब्राह्मणों ने मांगा सूर्य से तेज, पाप की मांगी क्षमा याचना
हर बार रहती है खास राखी…
बता दें कि हर बार रक्षाबंधन पर कमर शेख मोदी के लिए एक खास तरह की राखी बांधती है. इस बार कमर शेख ने मोदी के लिए मखमल की राखी बनवाई है. इसमें मोती, धातु की कढ़ाई संग एयर टिक्की का इस्तेमाल किया गया है.