माया ने बिछाया ’मायाजाल’ उपचुनाव में उतारे दो उम्मीदवार…
उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने अपने दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. बसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से रामगोपाल कोरी को उम्मीदवार बनाया है. उससे पहले रामगोपाल कोरी ने विश्वनाथ पाल के साथ मायावती से मुलाकात की थी. इसके बाद कयास लगने शुरू हो गये थे कि पार्टी उन्हें टिकट दे सकती है. अब जाकर प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी घोषणा कर दी है.
2017 में लड़ चुके हैं चुनाव
बता दें कि रामगोपाल कोरी इससे पहले बसपा के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं. उन्होंने 2017 में मिल्कीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. पार्टी ने उन पर भरोसा जताया था, लेकिन वह चुनाव हार गए थे. एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी ने मिल्कीपुर सुरक्षित सीट के लिए प्रत्याशी रामगोपाल का नाम घोषित कर दिया है.
मायावती ने चंद्रशेखर आजाद को दिया झटका
बता दें कि पहली बार उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मायावती ने चंद्रशेखर आजाद को बड़ा झटका दिया है. चंद्रशेखर के करीबी को मायावती ने मुजफ्फरनगर के मीरपुर सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. पार्टी ने यहां से शाह नजर को टिकट दिया है. शाह नजर बसपा के जिला पंचायत अध्यक्ष और चंद्रशेखर आजाद रावण की पार्टी से जुड़े रहे हैं.
ALSO READ: अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ लंबित याचिका पर फैसला 2 सितंबर को
प्रदेश की 10 सीटों पर होना है उपचुनाव
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इन सीटों पर आगामी सितंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई है, क्योंकि ज्यादातर उम्मीदवार लोकसभा का चुनाव जीत कर दिल्ली पहुंच गए हैं. वहीं कुछ प्रत्याशियों के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई हैं.
ALSO READ: भक्तों ने की काशी के द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पदयात्रा, किया जलाभिषेक
सपा और बसपा में देखने को मिलेगी काटें की टक्कर
उपचुनाव में इस बार मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच देखने को मिलेगा. समाजवादी पार्टी जहां लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के बाद उत्साहित है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी सत्ता में रहते हुए अपनी योजनाओं के चलते प्रदेश की सभी 10 सीटें जीतने का दावा कर रही है.