कौशांबी में पिकअप-कंटेनर में टक्कर, तीन की मौत 17 कावड़ियां घायल
यूपी के कौशांबी से शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा सामने आया है. इस हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हुई है वहीं 17 लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा तेज रफ्तार की वजह से हुआ है. आज तड़के श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से जाते समय सामने खड़े कंटेनर टकरा गई. इस पिकअप की जबर्दस्त टक्कर से पिकअप में सवार कावड़िएं श्रद्धालु गंभीर रूप से जख्मी हो गए. इनमें से तीन की मौत हो गई। वहीं बता दें कि, सभी कावड़िएं बिजनौर से हरिद्वार गंगा जल लेने जा रहे थे.
दूसरी ओर हादसे की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने तत्काल प्रभाव से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया. ऐसे में सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके अलावा हादसा स्थल पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित कई अन्य अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे हैं. हादसे की जानकारी मिलने से कावड़ियों के घर वालों में कोहराम मचा हुआ है.
कैसे हुआ हादसा ?
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा सैनी कोतवाली के पास गुलमीपुर नेशनल हाईवे 2 पर हुआ है. शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे यह भीषण हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि, पिकअप में सवार सभी लोग छत्तीसगढ के जिला बलरामपुर के रहने वाले हैं. हादसे का शिकार हुई पिकअप में करीब 21 कावड़िएं सवार थे. सभी इस गाड़ी में सवार होकर वृंदावन दर्शन के लिए गए थे और आज वहां से वापसी कर रहे थे.
इसी दौरान उनकी तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर गुलामीपुर नेशनल हाईवे 2 के पास खड़े कंटेनर में जा घुसी. इस टक्कर से पिकअप के परखचे उड़ गए. हादसे में 58 वर्षीय आरती देवी, 65 वर्षीय मुन्नी पाल और 67 वर्षीय फेकू की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 18 अन्य लोग भी घायल हो गए. हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े कर मदद के लिए आए और उन्होंने बचाव कार्य करते हुए हादसे की सूचना पुलिस को दी.
Also Read: Kolkata case: ”हम उसकी जान के बदले लेंगे पैसे…”, हफ्ते भर बात आया पिता का बयान
पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
हादसे की पड़ताल कर रहे पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बलरामपुर जिले के छत्तीसगढ़ से एक कवाड़ियों का जत्था निकला हुआ था. अयोध्या और वृंदावन के दर्शन करके वे प्रयागराज और वाराणसी के लिए निकले हुए थे. उन्हें जानकारी मिली कि खड़ी कंटेनर में पिकअप जा घुसी. पिकअप वाहन चालक से बातचीत हुई तो उसने बताया कि उसको लग रहा था कि कंटेनर जा रहा है, लेकिन वह सड़क पर खड़ा था जिसके चलते हादसा हो गया. गाड़ी में 21 लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है और 18 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने केस दर्ज करने की बात कही है.