ओलंपिक पदक के विजेताओं से मिले पीएम मोदी, मनु भाकर ने दिखाई पिस्टल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओलंपिक पदक के विजेताओं से मुलाकात की. इस मौके पर ओलिंपिक में इतिहास रचने वाली मनु भाकर ने मोदी को अपनी पिस्टल दिखाई, जिससे उन्होंने ओलिंपिक में दो मेडल जीते थे. वीडियो में देखा जा सकता है कि मनु भाकर मोदी को अपनी पिस्टल दिखा रही है.
हॉकी टीम ने भेंट की स्टिक…
बता दें कि लगातार दो बार कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को सभी खिलाडियों के हस्ताक्षर वाली एक स्टिक भेंट की. बता दें कि हाल ही में हॉकी टीम से संन्यास ले चुके पीआर श्रीजेश और कप्तान हरमनप्रीत सिंह गले में मेडल लेकर पीएम मोदी के साथ पोज देते नजर आए. इस दौरान पीएम मोदी से मनु भाकर के साथ सरबजीत सिंह के अलावा स्वप्निक कुसाले ने बातचीत की.
अमन ने भी की मोदी की बातचीत….
बता दें कि, 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल कुश्ती में मेडल जीतने वाले अमन सेहरावत भी भारत की जर्सी में पीएम मोदी के साथ पोज देते नजर आए. जिस पर उनके हस्ताक्षर थे. वहीं, रजत पदक विजेता नीरज चोपड़ा अभी तक भारत नहीं लौटे है, वह सुर्जेय करने के लिए विदेश में हैं.
2036 में भारत कर सकता है मेजबानी…
पीएम मोदी ने कहा कि भारत पूरी कोशिश कर रहा है कि वह 2036 में होने वाले ओलपिक खेल की मेजबानी करे, इसके लिए वह कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. इतना ही नहीं भारत के साथ तुर्की, क़तर और सऊदी अरब दावेदारी पेश करने का दावा मजबूत कर रहा है. आज देश के लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने कहा कि भारत का सपना 2036 में ओलिंपिक की मेजबानी करना है.