महामना की संकल्पना के अनुरूप सब मिलकर काम करें-प्रो. सुधीर जैन
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में शान से फहरा तिरंगा
वाराणसी के काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में भी गुरूवार को स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसी क्रम में विश्वविद्यालय के एमपी थियेटर मैदान, मालवीय भवन, विभिन्न संकायों, हॉस्टलों, सर सुंदरलाल चिकित्सालय, ट्रामा सेंटर में तिरंगा बड़े शान के साथ फहराया गया. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन ने मालवीय भवन पर ध्वजारोहण किया. इसके बाद कुलपति प्रो. जैन ने एमफीथिएटर ग्राउण्ड पर झण्डा फहराया. इस दौरान एनसीसी कैडेट्स द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Also Read: आज लॉन्च हो सकती है अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-8 (ईओएस-8)…
सेन्ट्रल हिन्दू गर्ल्स स्कूल, सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल, रणवीर संस्कृत विद्यालय के नन्हे-मुन्हे विद्यार्थियों ने देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया.
सरसुन्दर लाल चिकित्सालय समेत विभिन्न संकायों मे भी हुआ ध्वजारोहण
इस अवसर पर कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद हमें विचार करना चाहिए कि हम विकास के पथ पर कहां पहुंचे हैं. काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने 100 वर्ष पूर्व ये सोचा था कि हम एक युवा पीढ़ी तैयार करेंगे जो देश के काम आयेगी. आज हमें सोचना होगा कि हम विश्वविद्यालय के लिए कितना बेहतर कर सकते हैं. हमें संकल्प लेना होगा कि मालवीय जी की संकल्पना के अनुरूप हम सब मिलकर काम करें. कुलपति ने इण्टरनेशनल हास्टल, विश्वविद्यालय परिसर स्थित सरसुन्दर लाल चिकित्सालय, ट्रामा सेन्टर, सहित समस्त संस्थानों, संकायों विभागों, छात्रावासों एवं प्रमुख भवनों पर झण्डा फहराया.
Also Read: अगर आप भी खाते है ठंडा खाना हो जाए सावधान, हो सकते है ये नुकसान
आजादी के कई महापुरूषों को हम नही जानते
केन्द्रीय कार्यालय पर कुलसचिव प्रो. अरूण कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया. अपने संदेश में प्रो. सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद आज हम जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, इस पर चिंतन की जरूरत है. आजादी हमें लंबे संघर्ष के बाद हासिल हुई है. स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीद हुए कुछ महापुरूषों को हम जानते हैं, लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोगों ने भी अपनी कुर्बानी दी, जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं. स्वतंत्रता आन्दोलन में शहीदों के प्रयासों की बदौलत आज हम प्रगति के नए सोपान पर हैं और एक शक्ति के रूप में उभरे हैं. कार्यक्रम का संचालन सहायक कुलसचिव सामान्य प्रशासन ने किया. इस मौके पर संयुक्त कुलसचिव, वित्ताधिकारी, परीक्षा नियंता,संयुक्त कुलसचिव (वित्त) सहित अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे. वहीं एनसीसी कैडेट्स से एमपी थियेटर मैदान भरा था और जैसे ही कैडेटों ने झंडे को सलामी दी लोग बरबस तिरंगे को सलामी देने लगे. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति जैसे ही एमफीथिएटर मैदान पहुंचे तो सबसे पहले कैडेट्स ने उनको सलामी दी.