बीएचयू : रेजीडेंट डॉक्टर 10 सूत्रीं मांगों को लेकर आज से हड़ताल पर
बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के रेजीडेंट डॉक्टरों ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन का समर्थन करते हुए आज हड़ताल करने का फैसला किया है.
कोलकाता के एक अस्पताल में महिला प्रशिक्षु चिकित्सक से दुष्कर्म और हत्या से देशभर के डॉक्टरों का गुस्सा फूटकर बाहर निकल रहा है. बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के रेजीडेंट डॉक्टरों ने इसके विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन का समर्थन करते हुए आज हड़ताल करने का फैसला किया है. हड़ताल पर जाने से पहले सोमवार को डॉक्टरों ने विश्वविद्यालय परिसर में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया था. वहीं डॉक्टरों ने पूरी घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग भी की है.
इस बीच, संस्थान के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने संस्थान के सभी विभागाध्यक्षों से वैकल्पिक तौर पर होने वाली व्यवस्था तैयार रखने की अपील की है. डॉक्टरों की हड़ताल से ओपीडी, वार्ड और इलेक्टिव ओटी प्रभावित होने की पूरी तरह आशंका है.हालांकि इमरजेंसी, आईसीयू और डायलिसिस में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी.
डॉक्टरों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल करने लिया फैसला
डॉक्टरों ने सोमवार शाम छह बजे आईएमएस भवन से सिंहद्वार तक कैंडल मार्च निकाला. इस दौरान उन्होंने तख्तियां भी ली हुई थीं.इनपर मामले की हो सीबीआई जांच, प्रोटेक्शन एक्ट लागू करें.. लिखा था.
Read Also- वाराणसीः IIVR की दो सब्जी की किस्में पीएम ने किया देश को समर्पित
जहां डॉक्टरों ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार से अनिश्चतकालीन हड़ताल शुरू होगी. डॉक्टरों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल करने का फैसला लिया है.इस दौरान उनका कहना हैं कि जब तक मांगें पूरी नहीं की जाएगी, हड़ताल खत्म नहीं किया जाएगा और हड़ताल लगातार जारी रहेगा.
विरोध में निकाला कैंडल मार्च
विरोध प्रकट करने के लिए रात में डॉक्टरों ने कैंडल मार्च निकाला. इसके बाद रेजीडेंट आईएमएस भवन पहुंकर निदेशक प्रो. एसएन संखवार और डीन प्रो. अशोक चौधरी को ज्ञापन भी सौंपा गया.
Read Also- श्रीकाशी विश्वनाथः शाम छह बजे तक ढाई लाख भक्तों ने किए बाबा के दर्शन, लगी रही कतार
रेजीडेंटों ने ही मंगलवार से हड़ताल की भी जानकारी दी है. वहीं निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग काली पट्टी बांधकर विरोध करें. इसके साथ ही अपना काम करते रहे. हड़ताल करने से व्यवस्थाएं चरमरा सकती हैं.
आपको बता दें 9 अगस्त 2024 की सुबह कोलकाता के एक कॉलेज के अस्पताल सेमिनार हॉल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का शव मिला था. कॉलेज का नाम आरजी कर मेडिकल कॉलेज है. इस मामले से चारों तरफ सनसनी फैला चुकी है और डॉक्टरों के अंदर अत्यधिक गुस्सा भी भरा हुआ है. जिसको लेकर वह लगातार विरोध जारी और हड़ताल कर रहे हैं. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा बताया गया है कि पहले तो आरोपी ने महिला डॉक्टर की हत्या की. उसके बाद दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था.