वाराणसी में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, दाह संस्कार की चल रही थी तैयारी, पुलिस ने कब्जे में लिया शव
महिला के दाह संस्कार की तैयारी के बीच पहुंची पुलिस.
वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र के कायस्थ टोला निवासी 35 वर्षीय सीमा की बुधवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. इस दौरान ससुराल पक्ष के लोग महिला के दाह संस्कार की तैयारी कर रहे थे कि तभी क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फाॅरेंसिक टीम शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गयी है. हालांकि मौके पर उपस्थित पुलिस भी जानकारी नहीं दे पाई की महिला की मौत कैसे हुई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी.
Also Read- वाराणसी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को करें शिफ्ट- मंडलायुक्त
महिला का पति भी कर चुका है सुसाइड
क्षेत्र में घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं. क्षेत्रीय लोगों के अनुसार महिला के पति सुनील गुप्ता ने गत वर्ष पूर्व फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. महिला 3 बच्चों की मां बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे महिला के मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे के आसपास सीमा ने अपनी भाभी से मोबाइल से बात की थी फिर शाम को सूचना मिली कि सीमा की मौत हो गई. हालांकि इस मामले में मायके पक्ष की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है.
Read Also- वाराणसी में पिता की बंदूक से बेटे को गोली लगी, ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर
17 साल पहले हुई थी शादी
पुलिस के अनुसार तहरीर मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. बताया जाता है की चंदौली जिले के मुगलसराय काली महाल स्थित आनंद नगर के निवासी संकट प्रसाद की पुत्री सीमा का विवाह 17 वर्ष पूर्व कायस्थक टोला के राम आशीष गुप्ता के पुत्र सुनील गुप्ता के साथ हुआ था. पति की मौत हो जाने के बाद सीमा अपने तीन पुत्रियों के साथ ससुराल में रहती थी. लेकिन सास से सीमा का हमेशा विवाद होता रहता था. वहीं कुछ क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सीमा की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हुई है. लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिल के पिता का कहना है कि सीमा की मौत के बाद उसकी छोटी लड़की 10 वर्षीय खुशी ने फोन करके अपने नाना को बताया कि मेरी मां की हत्या कर दी गयी है.