महिला सिपाही समेत चार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश

नौकरी व शादी का झंसा देकर पांच लाख रुपए हड़पने आरोप

0

नौकरी व शादी का झंसा देकर पांच लाख रुपए हड़पने के मामले में अदालत ने महिला सिपाही समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश वाराणसी के जंसा थानाध्यक्ष को दिया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने यह आदेश जंसा थाना क्षेत्र के परसीपुर निवासी सुहेल शाह की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद दिया.

प्रकरण के अनुसार परसीपुर निवासी सुहेल शाह ने अपने अधिवक्ता अनुज यादव, नरेश यादव व चंद्रबली पटेल के जरिए अदालत में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत अदालत में प्रार्थना पत्र दिया था.

Also Read: भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शोध के साथ कराएगा स्नातक कोर्स, मिली अनुमति

देवरिया में तैनात है महिला सिपाही चांद बीबी

आरोप लगाया कि उसके पड़ोस में चांद बीबी नामक एक महिला सिपाही रहती थी, जो देवरिया जिले में तैनात है. बातचीत के दौरान चांद बीबी ने वादी सुहेल शाह से पुलिस अधिकारियों से परिचय होने का हवाला दिया. उसने पुलिस विभाग में 6 लाख रुपए देने पर उसकी नौकरी लगवाने का झांसा दिया. उसके झांसे में आकर सुहेल शाह ने तीन लाख रुपए नगद व दो लाख रुपए चांद बीबी के कहने पर उसके भाई मोहम्मद महमूद उर्फ नूरी के खाते में 1.40 लाख रूपए, उसकी बहन तमन्ना उर्फ तसनीम के खाते में 60 हजार रूपए ट्रांसफर कर दिये. इसके बाद चांद बीबी कुछ दिनों में नौकरी लग जाने की बात कहकर अपने तैनाती स्थल देवरिया चली गई. जब कुछ दिनों बाद वह वापस लौटी तो वादी ने उससे पूछा तो बताया कि कुछ दिनों में नौकरी लग जायेगी. तुम्हारा निकाह भी अपनी छोटी बहन तमन्ना से करवा दूंगी, लेकिन तुम्हे तीन लाख रुपए की और व्यवस्था करनी होगी.

Also Read: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास हुए हादसे में एनडीआरएफ के 11 बचावकर्मी बने देवदूत

दुष्कर्म के आरोप में जेल भिजवाने की दे रही थी धमकी

कुछ दिनों बाद जब वादी ने चांद बीबी से नौकरी व निकाह के लिए कहा तो वह उग्र हो गई. इसके बाद उसने अपने बहन के साथ दुष्कर्म करने के फर्जी आरोप में जेल भिजवाने की धमकी देने लगी. फिर उसने जब अपना पैसा वापस मांगा तो उसकी बहन तमन्ना ने लालपुर-पांडेयपुर थाने पर झूठी शिकायत कर दी. थाने पर सारी बात बताने पर वहां हुए लिखित समझौते में चांद बीबी ने अपनी बहन का निकाह 26 जनवरी 2024 को उसके साथ करवाने व सारे विवाद समाप्त करने का सुलहनामा किया. लेकिन जब शादी का दिन आया तो चांद बीबी, उसके भाई मो. महमूद, बहन तमन्ना व मां मोमिना बेगम ने बिना पांच लाख रुपए दिए शादी करवाने से इंकार कर दिया. इससे समाज में उसकी बहुत बेइज्जती हुई. इसकी शिकायत पुलिस से करने पर जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया तो भुक्तभोगी ने अदालत का दरवाजा खटखटाया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More