Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम को बड़ा झटका, अमित रोहिदास किए गए बैन…

0

Paris Olympics 2024: जहां एक तरफ पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम ने अपने जबर्दस्त प्रदर्शन से सेमाफाइनल में स्थान बनाया है, वहीं दूसरी तरफ भारतीय हॉकी टीम को बड़ा झटका भी लग गया है. जी हां, सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम के स्टार खिलाड़ी अमि रोहिदास पर एक मैच के लिए बैन लगा दिया गया है. इसकी वजह से वह सेमीफाइनल का मुकाबला खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. टीम के लिए यह कहीं न कहीं बुरी खबर है, क्योंकि रोहिदास एक बेहतरीन डिफेंडर है. टीम में उनकी नामोजदगी से विरोधी दल की आक्रमता को रोकने में कमी दिखाई दे सकती है.

आपको बता दें कि, यह प्रतिबंध रोहिदास पर इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (FIH) की तरफ से लगाया गया है. दूसरी ओर फेडरेशन के इस फैसले पर हॉकी इंडिया की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने फेडरेशन के इस फैसले खिलाफ अपील करने को कहा है, क्योंकि सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की भिड़त जर्मनी और अर्जेंटीना के क्वार्टर फाइनल विजेता टीम से होगी. यह मुकाबला 6 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं आपको बता दें कि बैन लगाने का मामला क्वार्टऱ फाइनल से ही शुरू हुआ था. इस मैच के 17 वें मिनट में अमित को रेड कार्ड दिया गया था. इसी कार्ड के चलते उनपर बैन भी लग गया है. यह मामला काफी विवादित रहा था, जिसकी शिकायत भारतीय हॉकी टीम ने की भी थी.

विवादों से घिरा रहा दूसरा क्वार्टर मुकाबला

दूसरा क्वार्टर मुकाबला का विवादों से घिरा रहा. इस मुकाबले के 17वें मिनट में भारतीय प्लेयर अमित रोहिदास को रेड कार्ड देकर बाहर कर दिया गया था. इसकी वजह अमित रोहदास की स्टिक से दूसरी टीम के खिलाड़ी विल कैललन के चेहरे में चोट लग गई थी. इस चोट को लेकर जर्मनी के वीडियो अंपायर का कहना था कि अमित ने यह हरकत जानबूझ कर की है. ऐसे में मैदानी अंपायर ने वीडियो अंपायर की सलाह पर अमित को रेड कार्ड दिया था. भारतीय खिलाड़ियों ने सोचा कि यह अनजाने में हुआ था. यदि वीडियो अंपायर येलो कार्ड देते तो यह बेहतर होता .

भारतीय टीम ने अपने नाम किया मुकाबला

भारतीय हॉकी टीम ने रेड कार्ड के बावजूद शानदार वापसी की थी. खेल के 22 वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके भारत को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ 1-0 से आगे कर दिया. किंतु 27वें मिनट में ली मोर्टन ने गोल दागा, जिससे ग्रेट ब्रिटेन ने जल्दी बराबरी कर ली थी. वहीं मुकाबला शूटआउट में चला गया जब बाकी दो क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ. इस मैच में श्रीजेश ने कई बचाव किए. आखिर में शूटआउट में भारत ने 4-2 से मैच जीता हासिल कर ली.

Also Read: Paris Olympics 2024: आज भारत की झोली में आ सकता है गोल्ड, मनु से उम्मीद, जानें आज का पूरा शेड्यूल

ओलंपिक 2024 में भारतीय हॉकी टीम

गोलकीपर: पी आर श्रीजेश.
डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय.
मिडफील्डर: राजकुमार पाल, शमशेर सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद.
फॉरवर्ड: अभिषेक, सुखजीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, मंदीप सिंह और गुरजंत सिंह.
वैकल्पिक खिलाड़ी : नीलकांत शर्मा, जुगराज सिंह, कृष्ण बहादुर पाठक.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More