यूपी: इटावा में भीषण हादसा, 7 की मौत 45 घायल…
यूपी: उत्तर प्रदेश के इटावा में आज सुबह लखनऊ- आगरा एक्सप्रेसस-वे पर बड़ा हादसा हो गया. कार और बस की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई है जबकि 45 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा आज सुबह कार चालक को नींद आ जाने के चलते हुआ. लोगों की माने तो चालक को नींद आ जाने के बाद कार अपनी लेन से बाहर चली चली गई और लखनऊ से आ रही स्लीपर बस से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ.
टक्कर से एक्सप्रेसस-वे से नीचे गिरी बस …
बताया जा रहा है कि कार द्वारा बस में मारी गई टक्कर इतनी भीषण थी कि टक्कर के तुरंत बाद बस एक्सप्रेस- वे से नीचे जा गिरी. बस के नीचे हाईवे से गिरते ही चीख- पुकार मच गई. इस भीषण टक्कर में 7 लोगों की मौत हो गई है जिसमें तीन यात्री बस के बताए जा रहे हैं. हादसे में तीन लोगों की पहचान कन्नौज निवासी के रूप में हुई है जिसमें मोनू, प्रादुयम और चंदा है जो कार में सवार थे. दूसरी ओर बस में मरने वालों में एक लखीमपुर खीरी, एक अमेठी और एक अज्ञात के रूप में हुई है.
प्रशासन ने दी जानकारी…
हादसे के बाबत इटावा SSP संजय कुमार ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है जिसमें चार लोग डबल डेकर बस में सवार थे. उन्होंने बताया कि यह बस रायबरेली से दिल्ली जा रही थी. बस में करीब 60 लोग सवार थे. SSP ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इटावा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया. सीएम ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.
Also Read : जौनपुर की छात्रा का नही हुआ अपहरण, माता-पिता से नाराज होकर घर से निकली थी-एसपी
राहुल गांधी व प्रियंका गांधी ने जताया दुःख…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी व महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आगरा में हुए बस हादसे पर दुख जताया है. राहुल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है कि इस दुखद समाचार से आहत हूं. मृतकों के परिवार के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
वहीं, प्रियंका ने ट्वीट करके कहा कि यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण बस दुर्घटना की खबर स्तब्ध करने वाली है. अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों की पीड़ा के बारे में सोचकर मन विचलित है. ईश्वर उन्हें यह दुख सहने की शक्ति दे. दुर्घटना में घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं.