वाराणसी: सिगरा स्टेडियम पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए उपहार, जल्द पीएम मोदी कर सकते हैं लोकार्पण
वाराणसी के सिगरा स्टेडियम को अत्याधुनिक रूप देने के दूसरे और तीसरे चरण के कार्य पूर्ण होने पर सितंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसका लोकार्पण कर सकते हैं. इसी क्रम में स्टेडियम के कार्यों को पूरा करने के लिए काफी तेजी के साथ तैयारियां चल रही हैं. इसके लिए परियोजना की रफ्तार को काफी तेज कर दिया गया है. वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त में ही स्टेडियम का काम पूरा कर लिया जाएगा.
सिगरा स्टेडियम में क्या है खास
सिगरा स्टेडियम को बनाने के लिए अतिरिक्त सुविधा-संसाधनों का प्रयोग किया जा रहा है. बता दें क्रिकेट ट्रायल पिच, फुटबॉल मैदान, वॉलीबॉल कोर्ट के बनने का काम पूरा हो चुका है. इसके साथ ही सिंथेटिक ट्रैक जिसके द्वारा सुबह की सैर की जा सकेगी. उसका भी निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इसी के साथ वहां दूसरी तरफ दो महिला और दो पुरुष के 100-100 बेड वाले छात्रावास बनाए जा रहे हैं.
पूर्वांचल के खिलाड़ियों को होने वाले फायदे
इस स्टेडियम में 22 से ज्यादा खेलों का प्रशिक्षण दिया जाना है. जिसके साथ ही पूर्वांचल के खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा. खेल सुविधाएं शुरू होने से अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं खिलाड़ियों को मिलना चालू हो जाएगी. जिसके द्वारा अच्छे प्रशिक्षण के लिए उन्हें बाहर किसी अन्य शहर नहीं जाना होगा.
Also Read: वाराणसी: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पकड़ाया फर्जी दरोगा, कद काठी हुलिया देख हुआ संदेह
केंद्र सरकार के द्वारा लोकार्पण तिथि पर अंतिम फैसला
वहीं सूत्रों की मानें तो मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने अगस्त में स्टेडियम का पूरा काम समाप्त होने की बात कही है. इसी के साथ कार्यदायी संस्था को किसी भी तरह की लापरवाही न करने का भी दिशानिर्देश अधिकारी द्वारा दिया गया है. बता दें स्टेडियम के लोकार्पण की तिथि का फैसला केंद्र सरकार के द्वारा लिया जाएगा.