बांह फैलाकर कर रहा हूं ED का इंतजारः राहुल गांधी

2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया

0

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा दावा किया है. राहुल ने मध्य रात्रि अपने सोशल मीडिया अकाउंट “X” में एक ट्वीट किया जिसके बाद वह एक बार फिर मीडिया में छा गए. राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा में उनके द्वारा दिए गए चक्रव्यूह वाले बयान के बाद ED उनके खिलाफ कारवाई की तैयारी कर रही है.

राहुल ने “X ” पर किया पोस्ट…

एक्स की एक पोस्ट में राहुल ने लिखा कि- जाहिर है 2 इन 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण पसंद नहीं आया. ED के अंदरूनी लोगों ने मुझे बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है. बांह फैलाकर ED का इंतजार कर रहा हूं, चाय और बिस्कुट मेरी तरफ से.

दरअसल राहुल गांधी ने 29 जुलाई को केंद्रीय बजट पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने सदन में कहा था कि देश में डर का माहौल है. देश में किसान, मजदूर और युवा डरे हुए हैं. उन्होंने कमल के प्रतीक को 21वीं सदी का नया चक्रव्यूह बताया.

राहुल गांधी का क्या था ‘चक्रव्यूह’ वाला बयान

बता दें कि 29 जुलाई को संसद में राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि 21वीं सदी में एक चक्रव्यूह तैयार हुआ है. चक्रव्यूह कमल के आकार का होता है और उसका चिन्ह मोदी ने सीने पर लगा रखा है. राहुल ने बजट से पहले वित्त मंत्रालय की हलवा सेरेमनी पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि उसमें कोई दलित या पिछड़े वर्ग का अधिकारी नहीं था. हलवा पर राहुल के बयान पर सीतारमण ने माथे पर हाथ रखकर उस कथन को हास्यास्पद जताने की कोशिश की थी.

SL vs IND: वनडे सीरीज आज से, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका…

अनुराग ठाकुर ने किया था पलटवार

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें यह पता होना चाहिए कि ‘एलओपी’ (विपक्ष के नेता) का मतलब ‘लीडर ऑफ प्रोपेगैंडा’ (दुष्प्रचार के नेता) नहीं होता है. उन्होंने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि राहुल गांधी को ‘रील का नेता’ नहीं बनना चाहिए और यह समझना चाहिए कि ‘रीयल नेता’ बनने के लिए सच बोलना पड़ता है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो ‘‘एक्सीडेंटल हिंदू’’ हैं, उनका महाभारत का ज्ञान भी ‘‘एक्सीडेंटल’’ है. उन्होंने कहा , ‘‘ एक नेता ने ‘कमल’ पर कटाक्ष किया. न जाने क्या दिक्कत है. कमल को बुरा दिखाने का प्रयास किया गया. जनता ने हमें लगातार तीसरी बार सत्ता में बैठाने का काम किया है.’’ कमल भाजपा का चुनाव चिह्न है. ठाकुर ने आरोप लगाया, ‘‘आप (राहुल) कमल का अपमान नहीं कर रहे हैं, आप भगवान शिव, बुद्ध का अपमान कर रहे हैं.’’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More