एयरपोर्ट पर चिरंजीवी ने फैन को दिया धक्का, वीडियो वायरल, हुई किरकिरी…
साउथ के दिग्गज अभिनेताओं में शूमार चिरंजीवी का एयरपोर्ट से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे सेल्फी ले रहे एक फैन को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना हो रही है. हालांकि, यूजर्स दो पक्ष में बंटे हुए नजर आ रहे है, जिसमें कुछ लोग चिरंजीवी की आलोचना कर रहे है तो, वही कुछ लोग उनके पक्ष में भी नजर आ रहे हैं. लेकिन इसमें आलोचकों की संख्या अधिक देखी जा सकती है.
एयरलाइंस के कर्मचारी के साथ की बदसलूकी
एयरपोर्ट से वायरल चिरंजीवी के इस वीडियो में वे अपनी पत्नी सुरेखा और साथियों के साथ एयरपोर्ट की लिफ्ट से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे है, इस दौरान इंडिगो एयरलाइंस का एक कर्मचारी उनके पास आकर सेल्फी लेने का अनुरोध करते हुए उनका रास्ता रोकता है. ऐसे में इस हरकत से गुस्साए चिरंजीव उसको धक्का देकर आगे बढ जाते है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इस पर रिएक्शन की बाढ आ गयी है. साथ ही चिरंजीव के इस बर्ताव पर लोगों भड़क गए है और काफी खरी – खोटी सुना रहे है.
कुछ फैंस ने किया चिरंजीव का सपोर्ट
इस क्लिप से कई लोग नाराज हुए, लेकिन सुपरस्टार के प्रशंसकों ने उनका समर्थन किया है. एक प्रशंसक ने लिखा, ‘यह असभ्य लगता है, लेकिन क्या लोगों को यह समझ नहीं आती कि वे उन्हें अकेले समय दे सकें‘ उन्हें उनके साथ तस्वीर लेने से पहले कम से कम उनसे पूछना होगा. वह जल्दी में था या शायद निराश था, इसलिए वह बस वहां से चले गए. एक व्यक्ति ने लिखा कि उन्हें इसके बारे में पूछना चाहिए था. लोकप्रिय लोगों पर दबाव न डालें, वे भी मनुष्य हैं. हम फिल्में मनोरंजन के लिए देखते हैं, हम धन को दान नहीं देते. हजारों लोगों को चिरू की सेवा ने बचाया है.वह हर समय प्रेरणादायक हैं.
Also Read: Bigg Boss OTT 3: फिनाले से पहले डबल एविक्शन, जानें कौन दो सदस्य हुए घर से बेघर…
पेरिस ओलंपिक से लौटे थे अभिनेता
पेरिस में ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में अपने परिवार के साथ शामिल होने के लिए मेगास्टार पहुंचे थे, उन्होंने हाल ही में ओलंपिक मशाल की छवि को पकड़कर तस्वीरें खिंचवाईं. इसके साथ ही उन्होने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर को भी सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया है. इन दिनों यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. उन्होने एक्स पर यह तस्वीरें साझा करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘#PARIS2024 ओलंपिक के उद्घाटन में भाग लेने के लिए बिल्कुल रोमांचित हूं। सुरेखा के साथ ओलंपिक मशाल की प्रतिकृति पकड़ना एक सुखद पल! हमारे गौरवान्वित भारतीय दल के हर खिलाड़ी को शुभकामनाएं और अब तक की बेस्ट मेडल लिस्ट बनाओ! जय हिन्द।