बलिया के वसूली कांड के निलंबित एसओ समेत 20 आरोपी आज से पुलिस कस्टडी रिमांड पर, उगलेंगे राज
बलिया के नरही वसूली कांड में सस्पेंड थाना प्रभारी पन्नेलाल और सिपाही विष्णु यादव समेत 20 आरोपियों की पुलिस रिमांड कोर्ट ने मंजूर कर ली है. वाराणसी स्थित प्रभारी विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (प्रथम) रजत वर्मा की कोर्ट में बुधवार को आरोपियों की पेशी हुई थी. कोर्ट ने सभी को 55 घंटे रिमांड पर देने का आदेश दिया. कस्टडी रिमांड अवधि एक अगस्त को दिन में 10 बजे शुरू होगी. कोर्ट ने आदेश की प्रति जेल अधीक्षक और विवेचनाधिकारी को देने का आदेश दिया है. रिमांड पर आरोपी वसूली के राज उगलेंगे.
वाराणसी जोन के एडीजी के नेतृत्व में हुई थी कार्रवाई
बता दें कि, बलिया के नरही थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व भरौली चेकपोस्ट पर अवैध वसूली करने वाले दो सिपाहियों समेत 18 को वाराणसी जोन के एडीजी के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया था. बाद में पुलिस ने नरही एसओ और हेड कांस्टेबल को भी पकड़ लिया था. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया था. आरोपियों को रिमांड पर लेने के लिए नरही के नये प्रभारी और विवेचक ने कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसमें कहा था कि आरोपियों की गिरफ्तारी के समय उनके पास से 25 मोबाइल फोन, दो नोट बुक और अन्य सामान बरामद हुए हैं, जिसके बारे में आरोपियों से पूछताछ की जानी है.
वसूली का बड़ा सिंडीकेट
उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में बिहार बॉर्डर पर पड़ने वाले भरौली में वसूली का तगड़ा सिंडिकेट चल रहा था. हर रोज 1 हजार ट्रकों से 500 रुपए प्रति ट्रक की वसूली होती थी. हर रोज ₹ 5 लाख की वसूली थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल के दलाल करते थे. प्रति ट्रक ₹ 100 की भागीदारी भरौली पिकेट की सिपाहियों की भी थी, ताकि कोई किसी का विरोध न करे. दलालों को थानाध्यक्ष प्रत्येक माह वेतन देता था.
Also Read: दक्षिण भारतीय पर्यटक ने वाराणसी के होटल में फांसी लगाकर दी जान
यह खुलासा तब हुआ जब खुद एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण की अगुवाई में उनके कार्यालयों में तैनात पुलिसकर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ की टीमों ने छापेमारी की थी. इस मामले में एडीजी जोन वाराणसी ने थानाध्यक्ष, तत्कालीन चौकी प्रभारी सहित चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था. सीएम योगी ने मामले को संज्ञान लेकर सीओ को निलंबित किया, एसपी और एएसपी बलिया को हटाकर साइड लाइन किया गया था.