लखनऊ में हुई बारिश, उमस भरी गर्मी से मिली राहत…
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के कई हिस्सों में आज दोपहर शुरू हुई बारिश के चलते शहरवासियों को भारी उमस से राहत मिली. मौसम में आए बदलाव ने जहां लोगों को बरसात के मौसम में पड़ रही भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई वहीं बिजली कटौती भी बढ़ गई है. इसके पूर्व सुबह से राजधानी क्षेत्र में काले बादल छाए थे जिससे लोगों में संभावना जगीं थी कि बारिश हो सकती है.
लखनऊ में अगले तीन दिन तक बारिश के आसार…
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार आज यानि बुद्धवार को आंशिक बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ बारिश हो सकती है जबकि विभाग का कहना है कि आज से लेकर आगामी तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में कहीं- कहीं बारिश हुई है. उन्होंने बताया कि मानसून एक बार फिर उत्तर भारत की तरफ बढ़ रहा है जिसके चलते लगातार बारिश होने की संभावना है.
कई जिलों में बारिश संग गिर सकती है बिजली
प्रदेश में पड़ रही भीषण उमस भरी गर्मी के बीच आज मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. इतना ही नहीं विभाग ने बारिश की साथ बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है.यह सिलसिला 48 घंटे तक जारी रहेगा. मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर जनपद में मूसलाधार बारिश होने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
यूपी के इन जिलों में तेज बारिश की संभावना…
बता दें कि मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसमें बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, जालौन, हमीरपुर एवं आसपास के जिले शामिल है.
वाराणसी: BHU अस्पताल ने बढ़ाई सर्जरी संग ICU की फीस
औसत से कम हुई 24 घंटे में बारिश…
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 8.01 के सापेक्ष 0.6 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 93% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.2 के सापेक्ष 0.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 92% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.8 के सापेक्ष 0.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 94% कम है.