इजरायल ने लिया बदला, हमास चीफ हानिया को किया ढेर…

0

इजरायल ने 7 अक्टूबर को अपने देश में हुए हिंसा का बदला ले लिया है. इजरायल ने बुधवार तड़के हमास के प्रमुख इस्माइल हानिया को मार गिराया है, जिसको लेकर बीते नौ महीने से संघर्ष चल रहा था. यह दिलचस्प है कि हानिया की हत्या गाजा, फिलिस्तीन या कतर में नहीं हुई, बल्कि ईरान की राजधानी तेहरान में की गई है. इस बात की जानकारी खुद हमास द्वारा दी गयी है, जिसमें बयान जारी करते हुए उसने हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत की पुष्टि की है.

दरअसल, मंगलवार यानी 30 जुलाई को ईरान के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में हमास चीफ इस्माइल हानिया ने भाग लिया था. ईरान के राष्ट्रपति अयातुल्ला अली खामेनेई से भी हानिया ने उस दौरान मुलाकात की थी. इसके अगले दिन यानी आज ईजरायल ने उस घर को ही उड़ा दिया, जिस में हानिया को ठहराया गया था.

हानिया के साथ ही उसका बॉडीगार्ड भी हुआ ढेर

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC)ने जानकारी देते हुए कहा है कि हानिया के ठिकाने को निशाना बनाकर हमला किया गया. इसमें हमास प्रमुख और उसका बॉडीगार्ड मारा गया है. फिलिस्तीनी संगठन हमास में कई इकाइयां हैं, जो राजनीतिक, सैन्य या सामाजिक काम करती हैं. एक कंसल्टेटिव संस्था हमास की नीतियां बनाती है, जिसका मुख्यालय गाजा पट्टी क्षेत्र में है. अब तक हमास की गद्दी इस्माइल हानिया के पास थी, जो इसका अध्यक्ष भी था. साल 2017 में हानिया ने खालिद मेशाल के उत्तराधिकारी के तौर पर काम शुरू किया था. वह कतर की राजधानी दोहा में रहता था, जहां से वह हमास की अर्थव्यवस्था देखता था. दरअसल, मिस्र ने गाजा में उसके आने-जाने पर रोक लगा दी थी.

तीन बेटों को भी मार डाला गया

हाल ही में (अप्रैल 2024) हानिया के तीन बेटों को भी इजरायली सेना ने मार डाला था. गाजा पट्टी पर इजरायल ने एयरस्ट्राइक कर हानिया के तीनों बेटों को मार गिराया था. इसको लेकर इजरायली सेना (IDF) ने कहा था कि, ” हानिया के तीन बेटे आमिर, हाजेम और मोहम्मद गाजा में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने जा रहे थे. इस बीच तीनों हवाई हमलों की चपेट में आ गए.”

Also Read: यूपीएससी की नई अध्यक्ष बनीं प्रीति सूदन… 

7 अक्टूबर से इजरायल में शुरू हुआ था खूनी तांडव

आपको बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल और हमास के बीच जंग की शुरूआत की गयी थी. उस समय हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था. इसमें इजरायल के 12सौ लोग मारे गए थे, वहीं 250 लोगों को बंदी बना लिया गया था. दावा है कि अभी भी 150 बंधक हमास के पास बंधक हैं. वहीं हमास कहता है कि, इजरायली हमलों में अब तक 39 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इजरायल का कहना है कि, इस ऑपरेशन में हमास और उसके सहयोगियों के 14 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More