चच्चा और गच्चा… अखिलेश ने नहीं गच्चा तो आपने दिया, सीएम योगी पर शिवपाल का पलटवार
यूपी: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का मानसून सेशन चल रहा है. अखिलेश के बाद खाली हुए नेता प्रतिपक्ष के पद पर पूर्वांचल के दिग्गज और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय को नियुक्ति किया गया है. वहीं अनुपूरक बजट पेश होने के बाद जब मुख्यमंत्री योगी बोलने के लिए खड़े हुए तो उन्होंने माता प्रसाद को बधाई दी और इसी बीच पार्टी के वरिष्ठ विधायक और चाचा शिवपाल यादव की चुटकी भी ली.
आपने चाचा को ही गच्चा दे दिया…
सदन में बधाई देते हुए सीएम योगी ने माता प्रसाद पांडेय से कहा कि यह अलग विषय है कि आपने चाचा को ही गच्चा दे दिया. योगी ने कहा- चाचा बेचारे हमेशा ऐसे ही मात खा जाते हैं क्योंकि भतीजा हमेशा भयभीत रहता है. उन्होंने कहा कि उनकी यह हमेशा यहीं नियत ही रहती है.
शिवपाल ने किया पलटवार…
बता दें कि योगी के संबोधन के बाद शिवपाल यादव अपनी बेंच पर खड़े हुए और कहा कि- नेता सदन ने हमारा नाम लिया है इसलिए इनको जवाब देना जरूरी है. शिवपाल ने कहा कि हमे गच्चा नहीं मिला है. माता जी बहुत सीनियर है और हम लोग समाजवादी है. हम लोगों ने ही उनका नाम बढ़ाया है. वैसे हम तो तीन वर्ष तक आपके संपर्क में रहे. गच्चा तो आपने हमे दिया है. शिवपाल के इस बयान के बाद पूरा सदन ताली बजाकर हंसने लगा.
Akhilesh In Loksabha: अखिलेश ने CM योगी पर साधा निशाना, कहा- जिसने हराया उसे हटा तक नहीं पा रहे..
अखिलेश ने लोकसभा से साधा निशाना…
अखिलेश यादब फिलहाल विधानसभा में नहीं है लेकिन उन्होंने लोकसभा में हिस्सा लेने से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कटाक्ष किया. उन्होंने सीएम योगी पर निशाना साधा और कहा कि,” मैंने उन्हें कोई धोखा नहीं दिया, लेकिन उन्होंने दिल्ली को गच्चा दिया है.