एमपी के कांग्रेस नेता आरिफ अकील का निधन, अस्पताल में ली अंतिम सांस…
राजनीति जगत से एक दुखद खबर सामने आ रही है. इसमें एमपी कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मंत्री आरिफ अकील का निधन हो गया है. अस्पताल में उपचार के दौरान आरिफ ने अपनी आखिरी सांस ली. वहीं बताया जा रहा है कि वह बीते काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका इलाज चल रहा था और आज उन्होंने अंतिम सांस के साथ दुनिया को अलविदा कह दिया.
दो बार रहे कैबिनेट मंत्री
आरिफ अकील मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक थे. उन्हें कांग्रेस ने दो बार अपनी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया था. कांग्रेस सरकार में पार्टी ने उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण से लेकर जेल और खाद्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालय दिए थे. आरिफ अकील ने 1990 में पहली बार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के अंतर्गत आने वाली उत्तर विधानसभा सीट से चुनाव जीता था. अब उम्र अधिक होने के कारण उनकी सेहत खराब होने लगी था. इसके चलते उनके बेटे को 2023 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में टिकट दिया गया था. आरिफ अकील के बेटे ने इस पद पर बीजेपी को बड़े अंतर से हराकर यह सीट अपने नाम कर ली है.
दिग्विजय सिंह ने जताया शोक
आरिफ अकील के निधन का समाचार सामने आते ही एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संवेदना जाहिर की है. उन्होंने एक्स पर जारी की गयी पोस्ट में लिखा है कि ” हमें बेहद दुख है, मेरे दोस्त और भाई आरिफ अकील का आज निधन हो गया. युवक कांग्रेस से लेकर आज तक हमारा लगभग 40 वर्षों का भाई समान पारिवारिक संबंध रहा है. अल्लाह ताला से हम दुआ करते हैं, उन्हें जन्नत अता फरमाएं”
Also Read: आज से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र, किन मुद्दों पर हो सकता है बवाल…?
आरिफ ने बसाया था पूरा कस्बा
साल 1984 में भोपाल में हुए यूनियन कार्बाइड गैस लीक हादसे के बाद खराब हुई सरकार की छवि को सुधारने के लिए आरिफ ने काफी बड़ा कदम उठाया था. इसके लिए उन्होंने फैक्ट्री से कुछ दूरी पर एक कस्बा बसाया था जिसका नाम उन्होंने आरिफ नगर रखा था. इस स्थान पर गैस त्रासदी से पीडित और उनके परिवार के लोगों को बसाया गया था.