बनारस में महिलाओं का घर से गहने पहनकर निकलना हुआ मुहाल, 3 दिन में 3 स्नैचिंग की घटनाएं
चितईपुर थाना क्षेत्र में हुई घटना, मंदिर से दर्शन कर घर जा रही थी महिला
वाराणसी में चेन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. या इसे यों कह लिजिए कि इस जिले में महिलाओं का सोने का गहना पहनकर चलना मुहाल हो गया है. कब बाइक सवार बदमाश पीछे से आएं और कब चेन नोचकर भाग जांय कोई ठीक नही है. अभी पिछले गुरूवार को रोहनिया, मंडुवाडीह में दिनदहाड़े दो चेन स्नैचिंग की घटनाएं हुईं. उसके आरोपित अभी चिंहित तक नही हो पाए तभी शनिवार को मंदिर से दर्शन कर लौट रही महिला के साथ चितईपुर थाना क्षेत्र के विश्वनाथपुरी कालोनी में चेन स्नैचिंग हो गई. यानी तीन दिन में शहर के तीन थाना क्षेत्रों में तीन ऐसी घटनाएं हो गईं. अब पुलिस इन उचक्कों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
Also Read: लाओस में भगवान राम और बुद्ध की तस्वीर के साथ डाक टिकट जारी
विश्वनाथ मंदिर से दर्शन कर लौट रही थी महिला
बताते हैं कि विश्वनाथपुरी कालोनी निवासी रविशंकर राय की पत्नी नीलम राय आज सुबह बीएचयू स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर से दर्शन करने गई थीं. इसके बाद वह दर्शन कर घर लौट रही थीं. जब वह अपनी कालोनी में एक स्कूल के पास पहुंची तभी पीछे से आये दो बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन नोची और भाग निकले. छीनी गई चेन की कीमत करीब 90 हजार रुपए बताई गई है. प्रभारी निरीक्षक चितईपुर ने बताया कि चेन स्नेचिंग की घटना सुबह हुई. बिना नंबर प्लेट की बाइक से आये दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है. घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये है. कुछ सुराग हाथ लगा है. उचक्कों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं. जानकारी के अनुसार नीलम राय जब काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने पहुंचीं तभी उचक्कों ने उनकी चेन लूटने का मन बना लिया था. जब वह दर्शन कर निकलीं तभी से बदमाश उनके पीछे लगे थे. कालोनी में जैसे ही मौका मिला बदमाश चेन नोचकर भाग निकले. नीलम राय के पति रविशंकर मूलरूप से बलिया के रहनेवाले हैं. चितईपुर में परिवार रहता है. रविशंकर राय की खेती हैं. बता दें कि, वाराणसी में लागातार लूटपाट और ठगी की घटनाएं हो रही हैं. पिछले गुरुवार को ही चेन स्नेचिंग और ठगी की 4 घटनाएं हुई.