गर्म चाय या काफी से जल गयी है जबान तो, आजमाएं ये नुस्खे…

0

चाय की प्याली में अक्सर हर बीमारी का इलाज छिपा हुआ होता है, फिर चाहे सुबह हो या सुहावना मौसम हर पल का मजा चाय की संगत से दोगुना हो जाता है. ऐसे में अक्सर गर्म भोजन या चाय पीते समय अक्सर जीभ जल जाती है और सुबह – सुबह तो अक्सर ये हमारे साथ हो जाता है. जब गंतव्य पर पहुंचने पर देर हो रही हो और नास्ता जरूरी हो तो यह होना तो लाजमी सी बात है. ऐसे में जीभ के जलते ही उसपर छाले निकल आते है, इस छालों की वजह से हमें खाने – पीने में काफी दिक्कत हो जाती है. यदि आप भी कभी-कभी गर्म मोमोज या चाय पीते हुए ऐसा होता है, तो दादी-नानी से प्राप्त ये घरेलू नुस्खे आपको तुरंत राहत दे सकते हैं तो, आइए जानते है क्या है दादी – नानी के रामबाण नुस्खे…

जली जीभ को इन नुस्खो से दे राहत

आइसक्रीम या बर्फ-


अगर आपकी जीभ जल गई है तो चाय-कॉफी या गर्म खाना खाने से बचें. वही जीभ सूजन को कम करने में आइसक्रीम आराम देती है तो, हो सके तो उसका सेवन करें. इसके अलावा बर्फ को जीभ पर रखकर चूसने से जली हुई जीभ को शांत करने में मदद मिलती है क्योंकि बर्फ मुंह को हाइड्रेट करता है.

शहद-


शहद में जीवाणुरोधी और सूजनरोधी गुण होते है, जो जलन को कम करते हैं. इस उपाय को करने के लिए एक चम्मच शहद को मुंह में डालकर निगलने से पहले कुछ देर मुंह में रहने दें. छालों से जल्द छुटकारा पाने के लिए दिन में दो या तीन बार इस उपाय को करें.

दही या दूध पीना-


इसके आलावा जली हुई जीभ को राहत देने के लिए आप दूध और दही का सेवन भी कर सकते है, उस उपाय से जलन और दर्द में राहत मिलती है और साथ जीभ को ठंडक मिलने से राहत भी मिलती है.

Also Read: खाने के बाद कितने समय तक नहीं करना चाहिए वर्कआउट ?

घी-


जली हुई जीभ को ठीक करने के लिए घी की पतली परत लगाना फायदेमंद होता है. घी में मौजूद वसा जीभ की सतह को नरम बनाता है, जिससे जलन कम होती है. घी के एंटी-बैक्टीरियल गुण भी जीभ के जले हुए भाग को संक्रमण से बचाते हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More