कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती पर सीएम योगी शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीद स्मृति वाटिकाः यहां वीरों की हैं वीरता की गाथाएं

0

26 जुलाई का दिन हर भारतीय के लिए खास होता है, 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने करगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को पराजित कर दिया और तिरंगा फहराया था. भारत की इस विजय के लिए हर साल कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. इसमें भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान की याद दी जाती है. इस दौरान देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. वहीं आज का यह दिवस और भी खास है क्योंकि, आज हम कारगिल दिवस की रजत जयंती यानी 25 वीं वर्षगांठ बना रहे हैं. इस उपलक्ष्य जहां पीएम मोदी द्रास में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी राजधानी स्थित कारगिल शहीद स्मृति वाटिका के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है.. साथ ही इस कार्यक्रम को सीएम योगी संबोधित भी करने वाले हैं.

क्यों खास है कारगिल शहीद स्मृति वाटिका ?

गौरतलब है कि कारगिल शहीद स्मृति वाटिका लखनऊ में बहुत अलग है.यह सिर्फ वीर सपूतों की स्मृति में बनाया गया है. यहां वीरों की वीरता की गाथाएं हैं. सेना के जवानों की वीरता की कहानियां पढ़ने के लिए बहुत से लोग आते हैं. साथ ही, उत्तर प्रदेश सरकार हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर यहां कार्यक्रम आयोजित करती है.

कार्यक्रम में ये नेता हुए शामिल

कारगिल दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा कार्यक्रम सामने आया है. इसमें सीएम योगी आज सुबह कारगिल शहीद स्मृति वाटिका पर शहीदों की प्रतिमाओं को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, जो कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इसके बाद में वह भी एक कार्यक्रम में शामिल हो जाएगा, जिसमें शहीदों को सम्मानित किया जाएगा. सीएम योगी भी कार्यक्रम को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त और संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश खन्ना,नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा भी कार्यक्रम में भाग लेंगे.

सीएम योगी ने कार्यक्रम को किया संबोधित

वही इसके बाद सीएम योगी सेंट्रल कमांड कैंट के सूर्या सभागार में आयोजित कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ की रजत जयंती समारोह में हिस्सा लिया और कार्यक्रम को संबोधित किया है. साथ ही युद्ध में मारे गए सैनिकों के परिजनों को सम्मानित भी किया है. इसके साथ ही सीएम योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि, ”जिन वीर नारियों और परिवारों ने कारगिल युद्ध में अपने परिवार के सदस्यों को खोया है, आज उन्हें सम्मानित कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं”

इसके आगे सीएम योगी ने कहा है कि, ”शस्त्रेण रक्षिते राष्ट्रे शास्त्रचिंता प्रवृत्तते यह भारत की परंपरा है. बल, बुद्धि और विद्या में भारत जब दुनिया के अंदर जब सिरमौर था, तब भी हमने किसी पर आक्रमण नहीं किया, परंतु किसी आक्रांता ने यहां आकर हमारी शांति और हमारी सद्भावना के हनन का दुस्साहस किया तो भारत माता के बहादुर जवानों ने मातृभूमि के रक्षा करने के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. देश की सीमा की रक्षा करने वाले बहादुर जवानों के साथ राज्य सरकार हमेशा खड़ी है.

Also Read: विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर कारगिल पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि… 

इन्हें सम्मानित किया

सीएम योगी ने इस अवसर पर परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पांडेय के पिता, राइफलमैन सुनील जंग की माता, नायक आबिद खान की माता, नायक रामकेश चंद्र यादव की पत्नी, नायक राजेंद्र यादव की पत्नी, लांस नायक अशोक कुमार यादव के बेटे, ब्रिगेडियर अखिल कुमार सिन्हा, कर्नल प्रभात रंजन, कर्नल ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह कौशिक,

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More