BHU में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के नाम के साथ छेड़छाड़, छात्रों का विरोध
वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय में गुरुवार को क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के नाम के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया. काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन में लगे चंद्रशेखर आजाद के नाम से अज्ञात लोगों ने छेड़छाड़ करते हुए नाम के आगे से “पंडित” शब्द को मिटा दिया. क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आजाद के नाम से छेड़छाड़ की खबर जब विश्वविद्यालय के छात्रों को मिली तो मौके पर पहुंच उन्होंने विरोध शुरू कर दिया.
कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देकर कराया शांत
मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे विश्वविद्यालय प्रशासन की टीम ने विरोध कर रहे छात्रों को आश्वस्त किया कि जिन्होंने क्रांतिकारी के नाम से छेड़छाड़ किया उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. छात्रसंघ भवन में शहीद क्रांतिकारी पंडित चंद्रशेखर आजाद के नाम से छेड़छाड़ किए जाने का विरोध करने वाले छात्रों ने डीन ऑफ स्टूडेंट से मांग किया है, कि पूरे मामले की जांच के दौरान जो भी दोषी पाया जाता है, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाकर कार्रवाई की जाए.
कुछ सालों से माहौल खराब करने की कोशिश
विश्वविद्यालय के छात्र वैभाग तिवारी और अधोक्षज पांडे ने कहा कि विश्वविद्यालय में जाति विशेष को लेकर कुछ सालों से माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है. विगत कुछ वर्ष पहले भी एक जाति विशेष को टारगेट करते हुए विश्वविद्यालय के दीवार पर स्लोगन लिखा गया था. अब इन बदमाशों का हैसला इतना बुलंद हो गया है कि वे अब क्रांतिकारी के नाम के साथ छेड़छाड़ की, जो किसी भी छात्र को बर्दाश्त नहीं है. विश्वविद्यालय में पठन – पाठन का माहौल जो भी खराब करना चाहता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए. वहीं इस पूरे मामले पर बीएचयू के प्रॉक्टोरियल टीम के अधिकारियों ने क्रांतिकारी के नाम को दोबारा सही करने का आश्वासन देते हुए मामले की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर कारगिल पहुंचे पीएम मोदी, शहीदों को दी श्रद्धांजलि…
जांच के दिए गए आदेश…
जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद जांच के आदेश दिए गए है. छात्र नेताओं ने मांग की है की कैंपस में लगे cctv फुटेज निकलकर अराजकतत्वों की पहचानक की जाये और उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए जिससे इस प्रकार की घटना दोबारा न घटित हो.