वाराणसी में उचक्कों के निशाने पर महिलाएं, तीन को बनाया निशाना और ले उड़े लाखों के गहने

पति संग मार्निंग वाक के लिए निकलीं और मंदिर से पूजा कर लौट रही महिलाएं हुई शिकार

0

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपराधी बेखौंफ होते जा रहे हैं. गुरूवार को छिनैती, उचक्कगिरी और ठगी की चार घटनाएं हुईं. उचक्कों के निशाने पर महिलाएं रहीं. उन्होंने तीन महिलाओं को निशाना बनाया और लाखों के आभूषण लेकर भाग निकले. चोर-उचक्के आगे-आगे और पुलिस पीछे-पीछे दिखाई पड़ रही है. उचक्के गुरूवार की सुबह रोहनिया में मार्निंग वाक पर निकलीं महिला की चेन छीनकर भाग गये. मंडुवाडीह में महिला के पांच लाख के गहने छीनकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले. इसके बाद कैंट में महिला का डेढ़ लाख के गहने की उचक्कागिरी हो गई. उधर, चोलापुर में दुकानदार बनकर ठग ने एक व्यक्ति को दो लाख का चूना लगा दिया. चोरों घटनाओं की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस अपराधियों की पहचान का प्रयास कर रही है.

Also Read: एबीवीपी ने एनटीए में सुधार के लिए उच्चस्तरीय समिति को दिए सुझाव

मंडुवाडीह में पांच लाख के आभूषण ले भागे उचक्के

मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के शिवदासपुर की रहनेवाली महिला के पांच लाख रूपये के गहनों पर दो उचक्कों ने हाथ साफ कर दिया. इस मामले में महिला ने दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस उचक्कों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जानकारी के अनुसार मूलरूप से बिहार के भभुआ की रहनेवाली 50 वर्षीया गीता देवी के पति अवधेश कुमार सोनभद्र में ओवरमैन के पद पर तैात हैं. उनके बेटे अमित कुमार और बहू प्रिया शिवदासपुर क्षेत्र मकान बनवाकर रहते हैं. उनकी दो पौत्रियां अनन्या और अरूणा हैं. पिता अवधेश कुमार और माता गीता देवी अपने बेटे और बहू के साथ रहने के लिए करीब दस दिन से वाराणसी आये हैं. गीता देवी शिवदासपुर मोड़ पर शिव मंदिर में सुबह पूजा करने गई. वह पूजा करके लौट रही थीं तभी बाइक सवार दो युवक उनके पास आये. उन्होंने पहले उन्हें अपनी बातों में उलझाया और हितैषी बनकर कहाकि अपने गहने उतारकर पर्स में रख लिजिए. समय ठीक नही है. महिला ने गहने पर्स में रखे और इतने में मौका पाकर उचक्के चार सोने के कंगन, चेन करीब पांच लाख कीमत के लेकर भाग निकले.

रोहनिया, कैंट और चोलापुर में भी हुई घटनाएं

उधर, रोहनिया थाना क्षेत्र के नकाइन गांव कीएक कॉलोनी के अशर्फी नगर कॉलोनी की प्रतिमा देवी सुबह 5 बजे पति संग मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीं. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश उनके गले से सोेने की चेन छीनकर भाग निकले. घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. प्रतिमा देवी ने बताया कि रोज की भांति वह पति अशोक कुमार के साथ मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थीे. तभी बाइक सवार दो बदमाश सामने आए और हमारे गले की चेन नोचकर नकाइन तिराहे से होते हुए दफ्फलपुर की तरफ भाग गए. इसके अलावा कैंट थाना क्षेत्र के पांडेयपुर के पास करीब 60 वर्षीया महिला की डेढ़ लाख के आभूषण उचक्के ले भागे. चोलापुर में दुकानदार बनकर आए ठग ने एक व्यक्ति के दो लाख रूपये के गहने पर हाथ साफ कर दिया.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More