श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे एल्विश, आशीर्वाद की जगह मुकदमा….

0

बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. जहां एक तरफ सांप के जहर मामले में ईडी उनसे पूछताछ कर रही है, वहीं इसी बीच उनपर एक और मामला दर्ज कर लिया गया है. जी हां, विवादों में घिरे एल्विश हार कर जब बाबा की नगरी बनारस पहुंचे तो वहां भी उन्हें बाबा की शरण नहीं मिली बल्कि मिला एक और मुकदमा. इस मामले में आरोप लगाया है कि एल्विश ने काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में फोटो खिंचवाने की मनाही के बाद भी फोटो खिंचवाई है. इसको लेकर वाराणसी उपायुक्त के पास एल्विश के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है. वाराणसी सत्र न्यायालय के अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने लिखित शिकायत दी है.

इस तरह की शिकायत…

सत्र न्यायालय के अधिवक्ता प्रतीक कुमार सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि, ”सोशल मीडिया और अन्य सूचना प्रसारण के माध्यम से जानकारी मिली है कि एल्विश यादव ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद मंदिर में तस्वीर खींची, जिससे मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन वाराणसी पर सवालिया निशान उठ रहा है. श्रीमान जी, काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में मोबाइल फोन और कैमरे का इस्तेमाल पूर्णतः प्रतिबंधित है. प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार हो रहे कैमरे के इस्तेमाल से नियमित दर्शनार्थियों की भावनाएं आहत हो रही हैं और इससे मंदिर की सुरक्षा में सेंध लगने की आशंका है. अंत: निवेदन है कि पूरे प्रकरण का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करें”

विवादों में फिर फंसे एल्विश यादव, काशी विश्वनाथ मंदिर में फोटो खिंचवाने को लेकर मचा बवाल | Elvish Yadav again embroiled in controversy uproar over taking photo in Kashi Vishwanath ...

एल्विश पर होगी कार्रवाईः पुलिस आयुक्त

इसके आगे अधिवक्ता ने इस मामले पर कहा है कि, ”आज (गुरुवार) यह (एल्विश) काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने आए. उसके बाद परिसर में जहां मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है, वहां तस्वीर क्लिक की है. यह मंदिर के अहम नियमों का उल्लंघन हैं.” वहीं इस मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त एजिलरसन ने मंदिर के अंदर फोटोग्राफी के आरोप को लेकर कहा कि, सुबह कुछ लोगों ने एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दी है. इस संबंध में जांच के आदेश दे दिए हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी.

अपनी टीम के साथ बनारस पहुंचे एल्विश यादव

आपको बता दें कि इन एल्विश यादव अपनी पूरी टीम के साथ वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजन किया. बताया जा रहा है कि, मंदिर के पुजारी श्रीकांत ने एल्विश को विधि – विधान से पूजा कराई थी. इसके बाद एल्विश ने बाबा भोले नाथ के आगे माथा टेका और उनसे प्रार्थना कर आशीर्वाद लिया.

भगवान भास्कर के तेज से लोग हुए परेशान, 27 को बारिश की संभावना

कौन है एल्विश यादव ?

एल्विश यादव सोशल मीडिया पर एक प्रसिद्ध नाम है, साल 2016 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. आज एल्विश यादव के दो यूट्यूब चैनल हैं. एल्विश यादव व्लॉग्स और एल्विश यादव के नाम से है. वह रोस्टिंग और मजेदार वीडियो के लिए जाने जाते हैं. उनकी विशिष्ट हरियाणवी बोली और अंदाज को लोग बहुत पसंद करते हैं. हालांकि, एल्विश को बड़ी पहचान बिग बॉस के शो से मिली, लेकिन इसके साथ ही उनका नाम कई सारे मामले से भी जुड़ गया. इसमें रेव पार्टी में सांपों के जहर से नशा करने का भी आरोप लगाया गया है, इसलिए वह ED के शिकंजे में हैं. 23 जुलाई को लखनऊ में ED ने 8 से 9 घंटे की पूछताछ भी की थी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More