यूपी ने फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, बदले गए 2 IAS और कई PCS
कानपुर के सीडीओ बनाए गए वहीं के नगर आयुक्त
यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई गयी है, जिसमें कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. बुधवार को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इन आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले पर मोहर लगाई है. इसमें सबसे बड़ा हेरफेर कानपुर में किया गया है, जिसमें वहां मुख्य विकास अधिकारी सुधीर कुमार को वहीं का नगर आयुक्त बनाया गया है. वहीं आईएएस शिव प्रसाद को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम का निदेशक नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, कई पीसीएस अफसरों समेत दो अन्य महिला आईएएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. चर्चा है कि आईएएस अधिकारियों की एक अतिरिक्त सूची जल्दी आ सकती है, जिसमें बड़े बदलाव की संभावना सामने नजर आ रही है.
आपको बता दें कि, हाल ही में कानपुर नगर निगम में महापौर प्रमिला के साथ अधिकारियों की अनबन हुई थी. इसमें महापौर प्रमिला ने अधिकारियों द्वारा उनके सामने बैक डेट की फाइल पेश की गयी थी. इस बात पर आग बबूला हुई प्रमिला ने फाइल को फेंक दिया था. इसके बाद कानपुर नगर निगम में अधिकारी और मेयर का भी विवाद सामने आया था, जिसके बाद में मुख्य विकास अधिकारी को नगर आयुक्त बना दिया गया है.
कौन हैं आईएएस सुधीर कुमार
2018 बैच के IAS सुधीर कुमार जो पहले CDO कानपुर रहे थे उन्हें अब वहीं का नगर आयुक्त बनाया गया है. IAS प्रेरणा सिंह (2017-बैच) को ग्रेटर नोएडा की ACEO बनाया गया है. वहीं 2019 बैच की IAS दीक्षा जैन CDO फिरोजाबाद को CDO कानपुर नगर में नियुक्त किया गया है. 3 जुलाई 2022 को सुधीर कुमार ने कानपुर सीडीओ का पदभार संभाला था. वह मूल रूप से हरियाणा के निवासी हैं. वहीं अगर सुधीर कुमार के काम की बात करें तो उन्होंने गांवों के विकास के लिए बड़ा योगदान दिया है. वैसे यह दूसरी बार है जब कानपुर में किसी सीडीओ को उसी जिले का नगर आयुक्त बनाया गया है.
Also Read: लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती….
इसी क्रम में IAS शिव प्रसाद निदेशक अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम में बनाया गया है. SDM हापुड़ के पद पर PCS लवी त्रिपाठी को स्थानांतरित किया गया है. इसके अलावा PCS विमल किशोर गुप्ता को SDM बुलंदशहर से हटाकर अब मेरठ का ADM न्यायिक बनाया गया है. ADM प्रशासन नोएडा में PCS मंगलेश दुबे सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर को स्थानांतरित किया गया है. साथ ही PCS सिद्धार्थ सिटी मैजिस्ट्रेट लखनऊ को कानपुर का ADM FR बनाया गया है.