बजट पर संतुष्ट नहीं, आज विरोध करेगी इंडिया ब्लॉक पार्टियां…

0

तीसरी बार सत्ता में आई पीएम मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने कल अपना पहला बजट पेश किया है, ऐसे केंद्र सरकार ने भले ही आमजन को खुश करने के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया हो, लेकिन मोदी सरकार के इस बजट से विपक्ष संतुष्ट नजर नहीं आ रहा है. यही वजह है कि, आज संसद में इंडिया ब्लॉक की पार्टियां विरोध करेंगी. इसका फैसला इंडिया ब्लॉक पार्टियों ने मंगलवार की शाम को ही कर लिया था. जिसमें उनका कहना है कि, केंद्रीय बजट में विपक्ष शासित राज्यों के खिलाफ भेदभाव को लेकर संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करने के लिए उतरेंगे. यह फैसला कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और इंडिया ब्लॉक के दिग्गज नेताओं की बैठक के दौरान लिया गया था.

बैठक में ये इंडिया ब्लॉक के ये नेता हुए थे शामिल

बजट के बाद शाम को राजाजी मार्ग स्थित कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आयोजित बैठक में इंडिया ब्लॉक के कई नेता शामिल हुए थे, जिनमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई, एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, टीएमसी बैठक में नेता डेरेक ओ’ब्रायन और कल्याण बनर्जी, डीएमके के टीआर बालू, जेएमएम की महुआ माजी, आप के राघव चड्ढा और संजय सिंह और सीपीआई (एम) के जॉन ब्रिटास समेत कई नेता शामिल हुए थे.

वहीं इस मीटिंग से बाहर आने के बाद मीडिया से बातचीत में वेणुगोपाल ने कहा था कि, “इस साल के केंद्रीय बजट ने बजट की अवधारणा को पहले ही नष्ट कर दिया है. उन्होंने अधिकांश राज्यों के साथ पूरी तरह से भेदभाव किया है, इसलिए इंडिया ब्लॉक बैठक की आम भावना यह थी कि हमें इसका विरोध करना होगा.”

एक्स वेणुगोपाल ने लिखी ये बात

इसके अलावा कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल बजट को लेकर अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया था. जिसमें उन्होने लिखा था कि, “पेश किया गया केंद्रीय बजट बेहद भेदभावपूर्ण और खतरनाक था, जो पूरी तरह से संघवाद और निष्पक्षता के सिद्धांतों के खिलाफ है जिसका केंद्र सरकार को पालन करना चाहिए.” इसके विरोध में कांग्रेस के मुख्यमंत्री 27 जुलाई को होने वाली नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे.

Also Read: लालू प्रसाद यादव की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती…. 

इसके आगे उन्होने लिखा था कि, “इस सरकार का रवैया पूरी तरह से संवैधानिक सिद्धांतों के विपरीत है. हम ऐसे कार्यक्रम में भाग नहीं लेंगे जो पूरी तरह से इस शासन के सच्चे, भेदभावपूर्ण रंगों को छिपाने के लिए बनाया गया है.” कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि बजट ने उन राज्यों को ‘ब्लैक आउट’ कर दिया है जहां गैर-भाजपा सरकारें हैं. उन्होंने कहा, ”हम बुधवार को संसद में इस संबंध में विरोध प्रदर्शन करेंगे. हम संसद के अंदर और बाहर भी अपनी आवाज उठाएंगे. यह भाजपा का बजट नहीं है, यह पूरे देश का बजट है, लेकिन उन्होंने इसे इस तरह पेश किया है” अगर यह भाजपा का बजट है तो यह बजट फिर से देश के संघीय ढांचे के खिलाफ है.”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More