Budget 2024: अन्नदाताओं के लिए खोला खजाना, वित्त मंत्री ने किया बड़ा ऐलान…

0

Budget 2024: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज संसद में पेश हो रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश करते हुए भाषण दे रही हैं. आज के बजट पर देश की करोड़ों जनता की नजरें टिकी हुई है. वहीं मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के बजट से किसानों को काफी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस वर्ष कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए आवंटन 1.52 लाख करोड़ रुपये है. जानिए इस बजट के किसानों के लिए क्या है खास…

किसानों के लिए बड़ी सौगात ….

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज देश का वित्तीय वर्ष 2024- 25 का आम बजट पेश कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने अन्नदाताओं के लिए कई बड़ी सौगात दी है. उन्होंने एलान किया की किसानों के लिए प्राकृतिक खेती के लिए सब्सिडी दी जाएगी. जो ग्राम पंचायत इस योजना को लागू करना चाहेंगे वहां उसे बढ़ावा दिया जाएगा. दालों और तिहलन के लिए हम इसके उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं ताकि इस मामले में आत्मनिर्भर हो पाएं.

किसानों को मिलेगा क्रेडिट कार्ड…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश के बचे 5 राज्यों में भी किसानों को सहूलियत देने के लिए क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा. राज्यों के साथ साझेदारी करके सरकार डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने का काम करेगी. 400 जिलों को इसके दायरे में लाया जाएगा. किसानों की जमीन को फार्मर लैंड रजिस्ट्री के तहत लाया जाएगा.

सरकार का फोकस किसानों, मिडिल क्लास और युवाओं परः सीतारमण

इन योजनाओं से किसानों को किया जाएगा मजबूत..

# झींगा मछली ब्रूडस्टॉक के लिए केन्द्रीकृत प्रजनन केंद्रों का नेटवर्क स्थापित करने के लिए वित्तीय सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा.
# ग्रामीण अर्थव्यवस्था की वृद्धि और रोजगार सृजन में तेजी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय सहयोग नीति तैयार की जाएगी.
# किसानों के लिए 32 कृषि और बागवानी में फसलों की 109 उच्च-पैदावार और जलवायु-अनुकूल किस्में जारी की जाएंगी.
# इसके क्रियान्वयन में सहायता के लिए 10 हजार आवश्यकता आधारित जैव-इनपुट संसाधन केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
# देश भर में एक करोड़ किसानों को प्रमाणीकरण और ब्रांडिंग के माध्यम से प्राकृतिक खेती की शुरूआत की जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More